Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब मोबाइल डाटा खपत पर नजर रखेगा ‘डेटैली’, गूगल ने पेश किया नया एप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब मोबाइल डाटा खपत पर नजर रखेगा ‘डेटैली’, गूगल ने पेश किया नया एप

नई दिल्ली। आज हर नौजवान के हाथ में स्मार्टफोन है और वह हमेशा इसके ऊपर अपनी उंगलियां घुमाता रहता है। इस दौरान उसका कितना डाटा खर्च हो जाता है उसे पता ही नहीं चलता है। इसके लिए या तो वह कंपनी को कोसता है या फिर इससे बचने के बारे में सोचने लगता है। ऐसे नौजवानों के चिंता अब दूर होने वाली है। सर्च इंजन गूगल ने इसके लिए एक एप ‘डेटैली’ विकसित किया है। यह एप अब आपको डाटा खर्च करने को लेकर आगाह करेगा।

प्ले स्टोर से करें डाउनलोड

गौरतलब है कि इंटरनेट डाटा की खपत को लेकर स्मार्टफोन यूजर्स की परेशानी खत्म करने के लिए गूगल आगे आया है। यूजर की इसी सहूलियत के लिए गूगल ने एक नया एप ‘डेटैली’ पेश किया है। यह एप यूजर के स्मार्टफोन पर डाटा यूजेज को कंट्रोल करेगा। आपके चुने गए टॉप-अप क्रेडिट पर ही बेहतर तरीके से डाटा इस्तेमाल करने में मदद करेगा। यह एप एंड्रॉइड डिवाइस के लिए दुनियाभर में मौजूद है और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। गूगल ने इस एप को ‘स्पीडोमीटर फॉर डाटा’ नाम दिया है। पब्लिक वाई-फाई के आसपास होने पर यह यूजर को अलर्ट भी कर देगा। 


ये भी पढ़ें कांग्रेस के ‘चाणक्य’ के करीबियों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी, मनी लाउंड्रिंग के मामले में ...

काफी प्रभावशाली एप

आपको बता दें कि डेटैली एप आपके फोन में चल रहे एप से आपका कितना डाटा खर्च हो रहा है इसके बारे में भी जानकारी देगा। इसके साथ ही कोई भी यूजर किसी एप पर कितना समय बिता रहा है यह भी बताएगा। यहां बता दें कि यह एप काफी आसान है लेकिन काफी प्रभावशाली है। एप का डिजाइन बहुत साधारण है, लेकिन यह काफी प्रभावशाली है। फिलीपींस में किए गए एक पायलट टेस्ट के दौरान 5,00,000 यूजर्स ने इस एप के जरिए करीब 30 प्रतिशत तक डाटा की बचत की। जिन देशों में इंटरनेट काफी महंगा है, वहां यह एप डाटा की बचत करने की दिशा में काफी मददगार साबित होगा।

Todays Beets: