Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब आप व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज को दोबारा भी पढ़ सकते हैं, जारी किया नया फीचर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब आप व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज को दोबारा भी पढ़ सकते हैं, जारी किया नया फीचर

नई दिल्ली। नौजवानों के बीच काफी लोकप्रिय मैसेजिंग एप, व्हाट्सएप आने वाले मैसेज को अगर आपने डिलीट कर दिया है और कुछ समय बाद आपको लगता है कि वह मैसेज ज्यादा महत्वपूर्ण था तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। आप उसे दोबारा भी पढ़ सकते हैं। व्हाट्सएप ने इसके लिए डिलीट फाॅर एव्रीवन का आॅप्शन लाॅन्च किया है। इस आॅप्शन के जरिए आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। 

डिलीट मैसेज को कैसे पढ़े

आपको बता दें कि डिलीट किए हुए मैसेज एंड्रॉयड सिस्टम के नोटिफिकेशन रजिस्टर में स्टोर रहते हैं। जिसे पढ़ने के लिए आपको बस रिकॉर्ड देखने की जरुरत है। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से ‘नोटिफिकेशन हिस्ट्री’ नाम की एप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करनी होगी। अब आपको इस एप में व्हाट्सएप में आए मैसेज को पढ़ने की अनुमति देनी होगी। इसके बाद नोटिफिकेशन हिस्ट्री सेटिंग्स से व्हाट्सएप नोटिफिकेशन रिकवर करके आप मैसेज को पढ़ सकते हैं।

कुछ शर्तें भी रखी गईं

इस एप को इंस्टॉल करने बाद आपको मोबाइल पर आए नोटिफिकेशन के साथ एक एडवांस ऑप्शन मिलेगा, जिसे टैप कर आप नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। अगर सेंडर ने मैसेज डिलीट कर दिया है तो भी रिसीवर इसमें मैसेज को पढ़ सकता है। हालांकि, इसमें कुछ शर्तें भी शामिल हैं। जैसे कि फोन को रिस्टार्ट कर देने पर यूजर व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को नहीं पढ़ सकेंगे। इसके अलावा इसमें 100 कैरेक्टर के बाद के मैसेज को आप रिकवर नहीं कर सकते। 

सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस के लिए 

इसके अलावा कुछ ऐसी एप्स भी मौजूद हैं जो आपके बेहद काम आ सकती हैं। हम आपको Primo एप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए अगर आप चाहें तो अपना असली नंबर बताए बिना किसी से भी चैट कर सकते हैं। चैट करते समय सामने वाले को आपका नंबर तो दिखाई देगा लेकिन वो नंबर आपका नहीं होगा।

ऐसे करें इस्तेमाल 

-सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और Primo  एप को सर्च करें। अब इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें और साइन बटन पर क्लिक कर अपना अकाउंट बनाएं। इस प्रक्रिया के बाद, आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा इसके बाद आपको 6 अंकों का एक वेरिफिकेशन कोड आएगा और एप आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई करेगा।


-अब आपको अपना नाम, यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा और कुछ अन्य जानकारियां भी देनी होंगी।

-साइन इन करने के बाद, आपको आपके ईमेल आईडी को वेरिफाई करने के लिए मेल आएगा। मेल आईडी वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद आप एप पर रिडायरेक्ट हो पाएंगे।

-एप में साइन इन होने के बाद, अपने प्रोफाइल में जाएं और  Primo US Phone Number ऑप्शन पर टैप करें।

-पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपसे पैकेज को खरीदने को कहा जाएगा। उसमें से फ्री टायल को चुनें।

-इसके बाद आपको एक  US Number दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल आप अपने व्हाट्सएप पर कर सकते हैं।

-अब इस नए नंबर से व्हाट्सएप पर एक नया अकाउंट बनाएं और अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए श्ब्ंसस डमश् ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको कॉल के जरिए एक नया कोड दिया जाएगा। कोड को एंटर कर अपना अकाउंट वेरिफाई करें।

-अब आप किसी भी नए नाम और प्रोफाइल पिक्चर से नया अकाउंट बना सकते हैं।

-इस पूरी प्रक्रिया के होने के बाद, आप जिसे चाहें मैसेज कर सकते हैं और आपका नंबर उसे नहीं दिखाई देगा।

Todays Beets: