Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सड़कों पर जल्द दौड़ेगी एक पहिए वाली बाईक, पेट्रोल डलवाने की टेंशन होगी खत्म

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सड़कों पर जल्द दौड़ेगी एक पहिए वाली बाईक, पेट्रोल डलवाने की टेंशन होगी खत्म

नई दिल्ली। दुनिया में जिस तरह से वाहनों की तकनीक का विकास हो रहा है उसका नमूना आपको हर दिन सड़कों पर नई-नई गाड़ियों के रूप में दिखाई दे रहा है। जल्द ही आप सड़कों पर एक पहिए वाली मोटर साइकिल को फर्राटे भरते हुए देख सकते हैं। एक बाईक निर्माता कंपनी जल्द ही आरवाईएनओ के नाम से नई मोटरबाइक सड़क पर उतार सकती है। 

सिंगल सीटर बाईक 

आपको बता दें कि यह बाईक देखने में थोड़ा अजीब तो जरूर लगेगा लेकिन यह काफी स्टाइलिश है। फिलहाल कंपनी इसे सिंगल सीटर फाॅर्म में ही लेकर आ रही है। इसकी सेल्फ बैलेंसिंग व्हील इसे जबर्दस्त लुक देगा। बता दें कि यह एक पहिए वाली बाईक 10 मील प्रतिघंटे के हिसाब से सड़कों पर दौड़ सकेगी। इसके लिए भी कंपनी ने खास डिजाइन तैयार किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें पेट्रोल भरवाने की भी कोई टेंशन नहीं है क्योंकि यह बैट्री से चलेगी, बस एक बार चार्ज कीजिए और मीलों का सफर आराम से करें।  इससे बेहतर सिंगल सीटर और सेल्फ बैलेंसिंग बाइक आपने पहले कभी नहीं देखी होगी।

ये भी पढ़ें - व्हाट्सएप यूजर्स की बल्ले-बल्ले, ये नया फीचर बचाएगा आपको शर्मसार होने से

आसानी से करें पार्क


इस बाइक को पार्क करने का तरीक बेहद अलग है। इस सिंगल व्हील बाइक के फ्रंट बंपर पर बाइक को पार्क करने के लिए स्टैंड दिया गया है। एक साधारण बाइक की तरह इसमें हैडलाइट्स, हॉर्न, पावर प्लग, एडजस्टेबल सीट और ब्रेक दिए गए हैं। इस शानदार सेल्फ बैलेंसिंग बाइक को आसानी से आगे और पीछे की तरफ टर्न किया जा सकता है।

अपने वजन से ज्यादा बोझ उठाने में सक्षम

RYNO का वजन 160 एलबीएस यानी करीब 72 किलोग्राम है, लेकिन यह 260 एलबीएस यानी करीब 115 किलो वजन बड़ी आसानी से लादकर ले जा सकती है। डिजाइनर्स ने अभी इस बाइक का केवल प्रोटोटाइप तैयार किया है। लेकिन बहुत जल्द डिजाइनर इसका फाइनल मॉडल बाजार में उतार देंगे।

 

Todays Beets: