Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा फोन,अब आ गया है बिना बैटरी वाला स्मार्टफोन  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा फोन,अब आ गया है बिना बैटरी वाला स्मार्टफोन  

हम सभी इस बात को जानते हैं कि एक स्मार्टफोन को बिना बैटरी के नहीं चलाया जा सकता है। इसलिए स्मार्टफोन को खरीदते समय सबसे पहले उसकी बैटरी पर ध्यान देते हैं कि वह कितने लंबे समय तक की चार्जिंग लाइफ देती है। बैटरी की लॉन्ग चार्जिंग लाइफ के लिए बाजार में कंपनियां कई हजार mah बैटरी ला रही हैं। वहीं यूजर्स भी ज्यादा mah बैटरी वाला फोन लेना पंसद करते हैं, लेकिन दिन पर दिन बढ़ते फोन के अधिक इस्तेमाल के कारण यूजर्स इससे भी संतुष्ट नही हो पा रहे हैं। परन्तु हम आपके लिए एक ऐसी खबर लाएं हैं जिसे सुनकर आपको फोन को बार चार्ज करने की समस्या ही खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़े- कुछ मिनटों में पेट्रोल-डीजल की बदलती कीमतों की जानकारी प्राप्त करें अपने फोन पर 

दरअसल, अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के वैज्ञानिक ने एक ऐसा फोन का निर्माण किया है जिसमें फोन को चलाने के लिए बैटरी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।जी हां, यह फोन बिना बैटरी के ही चलेगा। ऐसे में देखा जाए तो भविष्य में बिना बैटरी के  चलने वाली डिवाइन बनाने की संभावना काफी ज्यादा हो गई है। बिना बैटरी के चलने वाला यह फोन बैकस्कैटर टेक्नोलॉजी पर आधारित है। हालांकि, अभी इसका केवल प्रोटोटाइप ही बनाया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि आगे जाकर इससे बैटरी लेस फोन या  डिवाइस बनाए जाएंगे। इस प्रोटोटाइप की बात करें तो यह एक फीचर फोन है जिसमें सर्किट बोर्ड पर फिजिकल कीपैड के अलावा  एक छोटी एलईडी डिस्पले लगाई गई है।

 


 

आपको बता दें कि डिजिटल टेक्नोलॉजी के बजाय एनालॉग तकनीक पर काम करने वाले इस फोन में लो पावर सिग्नल का इस्तेमाल किया जाता है। जो वातावरण में पहले मौजूद होते  हैं। यह सिग्नल फोन से सूचना भेजने और प्राप्त करने में मदद करते हैं। यही नहीं इसके जरिए व्यक्ति 15 मीटर की दूरी से बातचीत कर सकता है। 

यह भी पढ़े- वोड़ाफोन ने लॉन्च किया अनोखा एप, चेहरे से होगा स्मार्टफोन कंट्रोल

Todays Beets: