Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कॉलिंग-चैटिंग के साथ अब whatspp में जुड़ा UPI पेमेंट सिस्टम, PayTM के लिए आएगी चुनौती

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कॉलिंग-चैटिंग के साथ अब whatspp में जुड़ा UPI पेमेंट सिस्टम, PayTM के लिए आएगी चुनौती

नई दिल्ली । व्हाट्सएप के जरिए अब तक आप केवल चैटिंग और कॉलिंग ही कर रहे हैं, लेकिन आए दिन जिस तरह के फीचर्स दिए जा रहे हैं इससे साफ है कि यह वन स्टॉप सॉल्यूश बनता जा रहा है। हाल ही में व्हाट्सएप में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर के बाद अब व्हाट्सएप ने भारतीय यूजर्स के लिए पेमेंट फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। हालांकि अभी यह फीचर फिलहाल व्हाट्सएप के बीटा बिल्ड में है और यह अभी सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है। कंपनी काफी पहले से UPI के लिए भारतीय बैंकों जैसे एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक और ऐक्सिस बैंक के साथ मिल कर काम कर रही है।

व्हाट्सएप बीटा पर नजदीक से नजर रखने वाले WABetainfo के मुताबिक ये फीचर iOS और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए आना तय है। बीटा टेस्टर्स के मुताबिक व्हाट्सएप में UPI पेमेंट सिस्टम काम कर रहा है। व्हाट्सएप के यूजर इंटरफेस में कई बैंकों का सपोर्ट दिया गया है। WhatsApp पर UPI पेमेंट का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर यूजर्स शेयर कर रहे हैं। इस फीचर के तहत व्हाट्सएप की सेटिंग्स में एक अकाउंट, चैट्स और नोटिफिकेशन्स के नीचे पेमेंट ऑप्शन मिलेगा जहां टैप करके पैसे भेज सकते हैं। इस फीचर को WhatsApp Payments के नाम जाना जाएगा।  


जैसे किसी व्हॉट्सएप कॉन्टैक्ट्स को फोटो या वीडियो भेजते हैं वैसे ही पैसे भेजने के लिए आपको दिए गए Attachment पर क्लिक करना होगा। यहां आपको फोटो, वीडियो, लोकेशन के अलावा पेमेंट ऑप्शन भी मिलेगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इसके जरिए कितने न्यूनतम और अधिकतम रुपये का ट्रांजैक्शन हो सकेगा। 

कहा जा रहा है कि अगर व्हाट्सएप में इस फीचर के आने के बाद स्वदेशी कंपनी PayTM को टक्कर मिल सकती है। हालांकि Hike मैसेजिंग एप पहले ही payment सर्विस की शुरुआत कर चुका है। हाल में google  ने भी UPI बेस्ड पेमेंट्स के लिए Tez एप लॉन्च किया था, जो काफी पॉपुलर भी हुआ। 

Todays Beets: