Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शिक्षा के उत्थान में अहम योगदान देने वाले 21 शिक्षकों को मिला ‘शैलेश मटियानी’ राज्य शैक्षिक पुरस्कार 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शिक्षा के उत्थान में अहम योगदान देने वाले 21 शिक्षकों को मिला ‘शैलेश मटियानी’ राज्य शैक्षिक पुरस्कार 

देहरादून। राज्य में शिक्षा व्यवस्था भले ही बहुत ज्यादा अच्छी न हो लेकिन इसे बेहतर बनाने में अपना योगदान देने वाले शिक्षकों की भी कोई नहीं है। राज्य सरकार की ओर से शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2016 की घोषणा कर दी गई है और राज्यपाल ने भी इस पर मुहर लगा दी है। राज्य की शिक्षा को बेहतर बनाने में अपना अहम योगदान देने वाले ऐसे ही 21 शिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से ‘शैलेश मटियानी’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इनमें प्राथमिक शिक्षा से 9 और माध्यमिक शिक्षा से 11 शिक्षक शामिल हैं। अन्य एक शिक्षक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के प्रवक्ता दीपक रतूड़ी हैं। 

गौरतलब है कि देहरादून जिले से राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुर कलां, सहसपुर की सहायक अध्यापिका पुष्पा रावत व राजीव गांधी नवोदय विद्यालय तपोवन रायपुर के डॉक्टर सुशील राणा पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं। राज्य में शिक्षा के उत्थान एवं गुणात्मक सुधार में अहम योगदान देने के लिए शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में 6 महिलाएं हैं। इनमें 3 प्राथमिक के प्रधानाध्यापक व 5 माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य हैं।

ये भी पढ़ें - बद्री-केदार मंदिर समिति हुई डिजिटल, श्रद्धालु एटीएम या क्रेडिट कार्ड स्वैप कर भी दे सकेंगे चढ़ावा

इन्हें मिले पुरस्कार

प्राथमिक शिक्षा

पौड़ी जिले से आवासीय प्राथमिक विद्यालय चमराड़ा की प्रधानाध्यापिका सुकन्या थपलियाल, रुद्रप्रयाग जिले से अगस्त्यमुनि से राकेश कुमार असवाल, उत्तरकाशी जिले में डामटा से विजया रावत, टिहरी जिले में कीर्तिनगर से डॉक्टर दिनेश चंद्र बडोनी, देहरादून जिले से सहसपुर से पुष्पा रावत, चमोली जिले में ग्वाड़ कर्णप्रयाग से शशि कंडवाल, हरिद्वार जिले में बहादराबाद से मो अनीस, बागेश्वर जिले में देवलखेत, गरुड़ से चंपा कोरंगा व ऊधमसिंहनगर जिले में बाजपुर से डेरीलाल लोधी।


माध्यमिक शिक्षा

पौड़ी जिले में राजबाट से आशीष चैहान, रुद्रप्रयाग जिले में गुप्तकाशी से गजपाल सिंह जगवाण, देहरादून जिले में तपोवन रायपुर से डॉ सुशील सिंह राणा, चमोली जिले में नारायणबगड़ से डॉ राजकुमारी मनराल, उत्तरकाशी जिले में मानपुर से शैलेश कुमार नौटियाल, टिहरी जिले में पिपलीधार से किशोर सिंह, अल्मोड़ा जिले में चैरा, हवालबाग से सुरेशचंद्र पाठक, बागेश्वर जिले में कौसानी से उमेद सिंह रावत, नैनीताल जिले में रामनगर से प्रधानाचार्य डॉ दिग्विजय सिंह चैहान, पिथौरागढ़ जिले में मूनाकोट से प्रधानाचार्य कौस्तुभ चंद्र जोशी, ऊधमसिंहनगर जिले में महुवाडाबरा से प्रधानाचार्य कृष्णगोपाल पाठक। 

जिला व प्रशिक्षण संस्थान 

टिहरी जिले से प्रवक्ता दीपक रतूड़ी।

 

Todays Beets: