Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दून का ‘दीपक’ पंचतत्व में हुआ विलीन, 3 वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि, मौजूद लोगों की आंखें हुईं नम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दून का ‘दीपक’ पंचतत्व में हुआ विलीन, 3 वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि, मौजूद लोगों की आंखें हुईं नम

देहरादून। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से लोहा लेते हुए घायल दून के नायक दीपक नैनवाल का मंगलवार शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित शमशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद दीपक नैनवाल का अंतिम संस्कार किया गया। उनके 3 साल के बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि देता हुआ देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई। बड़ी बात यह रही कि प्रदेश की इस वीर सपूत की अंतिम विदाई में सरकार की ओर से कोई भी नहीं पहुंचा। पुलिस और प्रशासन के लोग ही मौजूद थे।

गौरतलब है कि पिछले महीने 17 अप्रैल को कुलगाम जिले में आतंकियों के हमले का नाकाम करने के दौरान दीपक नैनवाल को 2 गोलियां सीने में लगी थी। उन्हें पहले श्रीनगर के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें दिल्ली के आरआर अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने भी दीपक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। दीपक ने भी  अपने पिता से जल्द ही ठीक होकर दोबारा सीमा पर जाने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें - प्रदेश के जंगलों में बेकाबू हो रही आग पर हरकत में सरकार, हैलीकाॅप्टर का लेगी सहारा


यहां बता दें कि दिल्ली के आरआर अस्पताल से दीपक नैनवाल को पुणे के अस्पताल में भेजा गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। दीपक नैनवाल देहरादून के हर्रावाला के रहने वाले थे। मंगलवार शाम को शहीद की अंतिम यात्रा हरिद्वार खड़खड़ी श्माशान घाट पहुंची। जहां मौजूद लोगों की अंतिम यात्रा देख आंखें भर आईं और उन्होंने शहीद अमर रहे के नारे लगाने शुरू कर दिए। 

शहीद नैनवाल का अंतिम संस्कार सेना की मातमी धुन और शस्त्र सलामी के बीच किया गया। डीएम हरिद्वार दीपक रावत ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र समर्पित कर श्रद्धांजलि दी। डीएम शहीद के पिता चक्रधर नैनवाल और भाई प्रदीप नैनवाल से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की। शहीद को उनके 3 वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी। 

Todays Beets: