Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

' मोदी जी कहते हैं उत्तराखंड से अच्छे लोग दुनिया में कहीं नहीं होते '

अंग्वाल संवाददाता

रुद्रप्रयाग । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग में एक जनसभा को संबोधित किया । अगस्तमुनि के रामलीला मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देश दुनिया में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो एक बार उत्तराखंड में स्थित बदरी-केदार के दर्शन करना चाहते हैं। यही कारण रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लोगों के लिए रोजगार के नए मौके पैदा करने के साथ ही इन लोगों की सुगम यात्रा के लिए उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के प्रभारी रहते मोदी जी का यह बड़ा सपना था। वह कहते थे कि उत्तराखंड से अच्छे लोग दुनिया में कहीं नहीं हैं।

अगस्तमुनि के रामलीला मैदान में आयोजित इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे , जहां सीएम रावत के साथ प्रदेश के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद दिखे । इस दौरान सीएम रावत ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में विकास की राह खुलने का कारण यही रहा कि जहां केंद्र में भाजपा की सरकार है वहीं राज्य में भी अब भाजपा की ही सरकार है। इससे विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आ रही है। उन्होंने कहा 55 साल तक कांग्रेस सरकारों ने सिर्फ़ 12 करोड़ सिलेंडर दिए । जबकि पिछले 5 सालों में मोदी सरकार ने गरीबों को 13 करोड़ रसोई सिलेंडर दिए।  55 सालों में कांग्रेस ने मात्र 50 करोड़ बैंक खाते खोले और मोदी सरकार ने 5 सालों में 100% लोगों के बैंक खाते खोल दिए।  75 हज़ार करोड़ सालाना किसानों के खाते में मोदी सरकार ने डाले।


उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 5 सालों में वह काम कर दिखाय है, जो कांग्रेस सरकार ने पिछले 55 सालों में नहीं किया ।

 

Todays Beets: