Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएसी के जवान अपनी मर्जी से नहीं रख पाएंगे बड़ी मूछें! सेनानायक का आदेश हो रहा वायरल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएसी के जवान अपनी मर्जी से नहीं रख पाएंगे बड़ी मूछें! सेनानायक का आदेश हो रहा वायरल

देहरादून । रुद्रपुर स्थित 46वीं वाहिनी PAC के सेनानायक का एक आदेश इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कहा गया है कि पीएसी में अब कोई भी जवान बिना अनुमति के बड़ी मूंछ नहीं रख पाएगा। यह आदेश समस्त दल नायक को संबोधित करते हुए दिया गया है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि दल और विभिन्न शाखाओं में नियुक्त वो कर्माचारी जो बिना विभागीय अनुमति के बड़ी मूछें रख रहे हैं, यह अनुचित है। बिना अनुमति के कोई भी बड़ी मूंछ नहीं रख पाएगा। पुलिस मुख्यालय ने जहां इस मामले के संज्ञान में नहीं होने की बात कही तो पीएसी अधिकारी ने ऐसे किसी आदेश से इनकार किया। इसके बाद कहा गया कि मूंछ रखने के लिए कुछ दिशानिर्देश तो हैं।

बता दें कि 46वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक का एक आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें पीएसी में तैनात कर्मचारियों को आदेश है कि जो भी कर्मचारी मूछें रखेंगे, वह निर्धारित मानक के अनुरूप ही रख सकेंगे।  इस संदेश पर सेनानायक सुखवीर सिंह का कहना है कि पीएसी अनुशासित बल है। यहां जो भी होता है वह मानक व नियम के हिसाब से होता है। लेकिन सोशल मीडिया में जो संदेश वायरल हो रहा है, न तो ऐसा कोई आदेश आया है न ही उनकी ओर से कोई लिखित आदेश दिया गया है।


इस दौरान उन्होंने कहा कि सुबह गणना के दौरान मौखिक ही मुंछ रखने के मानक की बात कही गई थी। अब कहीं उनके विभागीय लोगों ने उनके नाम पर कोई आदेश तो जारी नहीं कर दिया, इसकी जांच करवाई जा रही है।  

 

Todays Beets: