Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दून का ‘अभिमन्यु’ इंग्लैंड में दिखाएगा अपने हुनर का जलवा, इंडिया ए टीम में हुआ चयन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दून का ‘अभिमन्यु’ इंग्लैंड में दिखाएगा अपने हुनर का जलवा, इंडिया ए टीम में हुआ चयन

देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। प्रदेश के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन का त्रिकोणीय सीरीज के लिए ‘इंडिया ए’ टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि इससे पहले अभिमन्यु देवधर ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। अब वे जुलाई में इंग्लैंड में खेले जाने वाले त्रिकोणीय सीरीज का हिस्सा होंगे। इस सीरीज की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने देर शाम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ‘इंडिया ए’ टीम की घोषणा की है। दलीप ट्रॉफी व देवधर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ने टीम में जगह बनाने में सफलता पाई है। बता दें कि इंग्लैंड में इंडिया ए की टीम वेस्ट इंडीज ए एवं इंग्लैंड लॉयंस के साथ 4 दिवसीय मैच खेलेगी।

ये भी पढ़ें - प्रदेश के लाखों कर्मियों की हो गई बल्ले-बल्ले, जनवरी 2018 से मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता


गौर करने वाली बात है कि उत्तराखंड में क्रिकेट का भविष्य साफ नहीं दिखने के चलते प्रदेश का 22 वर्षीय अभिमन्यु पिछले 5 साल से पश्चिम बंगाल की टीम से रणजी ट्रॉफी में दमखम दिखा रहे हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज और दाएं हाथ के स्पिनर अभिमन्यु बंगाल की ओर से अंडर-14, 16, 19 व अंडर-23 आयु वर्ग में विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखा चुके हैं। 

बता दें कि अभिमन्यु ने 2017-18 के सत्र में दलीप ट्राॅफी में इंडिया ग्रीन की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ा था। दलीप ट्राॅफी के साथ ही देवधर ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। रणजी मुकाबलों में वे अब तक 500 से अधिक रन बना चुके हैं। 

Todays Beets: