Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एनएच मुआवजा घोटाले में रुद्रप्रयाग के एडीएम निलंबित, 2 पीसीएस अफसरों पर चलेगा मुकदमा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एनएच मुआवजा घोटाले में रुद्रप्रयाग के एडीएम निलंबित, 2 पीसीएस अफसरों पर चलेगा मुकदमा

देहरादून। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में हुए एनएच मुआवजा घोटाले में सरकार ने रुद्रप्रयाग के अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल को भी निलंबित कर दिया है। प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को यह आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही 2 निलंबित पीसीएस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि निलंबित पीसीएस दिनेश प्रताप सिंह एवं भगत सिंह फोनिया दोनों राजस्व परिषद कार्यालय से संबद्ध हैं। इन दोनों के विरुद्ध पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज है। यहां बता दें कि इस घोटाले में अब तक 8 पीसीएस आॅफिसर निलंबित हो चुके हैं। 

300 करोड़ का घोटाला

गौरतलब है कि प्रदेश के ऊधमसिंहनगर जिले के चार तहसीलों बाजपुर, सितारगंज, काशीपुर व किच्छा में सड़कों को चौड़ा करने के नाम पर ली गई जमीनों के मुआवजे में बड़ा खेल किया गया था। इसमें लगभग 300 करोड़ से ज्यादा का घपला सामने आ चुका है। बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग के अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल के निलंबन की फाइल लगभग 7-आठ महीने से शासन में लंबित थी। अब उनके खिलाफ ठोस सबूत मिलने के बाद सरकार ने तीर्थपाल को निलंबित कर दिया है। यहां गौर करने वाली बात है कि निलंबन के दौरान अफसर को वेतन का आधा हिस्सा ही मिलेगा।

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड के इस जिले में तैनात पुलिस वालों को खास मौकों पर मिलेंगी छुट्टियां


तीर्थपाल के खिलाफ चार मामले

बताया जा रहा है कि बाजपुर के एसडीएम रहते हुए तीर्थपाल ने काश्तकारों समेत कुछ लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए चार मामलों में कृषि भूमि को अकृषि करने का आदेश किया था। यह जमीनें बाजपुर तहसील के गांव मंडैया, टांडा आजम, कनौरी और मुंडिया में हैं।

निलंबित पीसीएस भी इसमें शामिल

सुरेंद्र सिंह जंगपांगी, जगदीश लाल, भगत सिंह फोनिया, एनएस नगन्याल, दिनेश प्रताप सिंह, अनिल कुमार शुक्ला और हिमालय सिंह मर्तोलिया (रिटायर)।

Todays Beets: