Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केदारनाथ में बारिश और कड़ाके की ठंड से भक्तों को मिलेगी राहत, प्रशासन कर रहा छाते और इलेक्ट्रिक कंबल का इंतजाम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केदारनाथ में बारिश और कड़ाके की ठंड से भक्तों को मिलेगी राहत, प्रशासन कर रहा छाते और इलेक्ट्रिक कंबल का इंतजाम

रुद्रप्रयाग। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाके में हो रही भारी बारिश से ठंड एक बार फिर से बढ़ गई है। बारिश के बावजूद केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हो रहा है। कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद ये अपनी लाइन से हट नहीं रहे है। प्रशासन इनकी परेशानियों को कम करने के लिए छाते का इंतजाम कर रही है। दर्शन करने के बाद यह इनसे वापस ले ली जाएगी।

बारिश से बचने के लिए छाते का इंतजाम

रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि धाम में दर्शनों के लिए यात्रियों को लाइन में घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है। जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने की आशंका है। इसी को देखते हुए प्रशासन तीन हजार छाते मंगवा रहा है, जो लाइन में खड़े यात्रियों को बांटे जाएंगे। दर्शनों के बाद इन्हें वापस ले लिया जाएगा। 

इलेक्ट्रिक कंबल भी मंगाए जा रहे

इसके साथ ही केदारनाथ में ठंड लगने से यात्रियों की तबीयत बिगड़ने के मामलों को देखते हुए इलेक्ट्रिक कंबल भी मंगाए जा रहे हैं। जिन यात्रियों की ठंड लगने से तबीयत बिगड़ेगी, उन्हें ये कंबल उपलब्ध कराए जायेंगे। डीएम ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के सामने पूरे मार्ग पर सरस्वती नदी तक टिन शेड बनाने का प्रस्ताव है।  हालांकि, इसे निर्माण करने में अभी समय लगेगा। यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा जा रहा है और उनके निदान का प्रयास भी हो रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि हेलीपैड पर मौजूद नोडल अधिकारी पूरी तरह हेली कंपनियों पर नजर रखे हुए हैं। प्रशासन की पूरी कोशिश है कि यात्रियों की सुविधाओं का हरसंभव ध्यान रखा जाए।  


ये भी पढ़ें - दोपहर ढाई बजे के बाद हेमकुंड साहिब जाने पर प्रतिबंध, सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने उठाए कदम 

सेना और आईटीबीपी के जवान अलर्ट

गौरतलब है कि राज्य में चारधाम वाले जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी आने वाले समय में और ज्यादा बारिश की चेतावनी जारी की है। यहां तक की आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सेना और आईटीबीपी के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। 

  

Todays Beets: