Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

महिला के यौन शोषण प्रकरण पर बोले प्रदेश अध्यक्ष, जांच के बाद होगी कार्रवाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
महिला के यौन शोषण प्रकरण पर बोले प्रदेश अध्यक्ष, जांच के बाद होगी कार्रवाई

देहरादून। महिला और पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारी के बीच हुई बातचीत का आॅडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी में खलबली मची हुई है। इस प्रकरण पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा मामले की जांच की जा रही है। परिणाम सामने आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना जांच के किसी के बारे में टिप्पणी करना उचित नहीं है। बता दें कि भाजपा से जुड़ी महिला ने मी टू अभियान के तहत अपनी ही पार्टी के बड़े पदाधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। हालांकि महिला अभी तक सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि लगातार आरोपों के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पूरे प्रकरण की जांच कराने की बात कही है। इस जांच के जद में प्रांतीय मुख्यालय व महानगर अध्यक्ष दोनों आएंगे। इस प्रकरण के बाद भाजपा बैकफुट पर है।  प्रदेश अध्यक्ष ने अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जैसे ही कुछ बातें संगठन की जानकारी में आई तो आंतरिक जांच शुरू कर दी है और यह प्रक्रिया गतिमान है। 

ये भी पढ़ें -दिवाली के मौके पर जंगली जानवरों के अवैध शिकार की जानकारी, खोजी कुत्ते और ड्रोन से रखी जाएगी नजर


यहां बता दें कि अजय भट्ट ने कहा कि महानगर अध्यक्ष और महिला के बीच हुई बातचीत भी इस जांच का हिस्सा होगा। उचित समय पर ही पार्टी उचित निर्णय लेगी। भट्ट ने कहा कि अभी तक पीड़ीत महिला सामने नहीं आई है। ऐसे में यह मामला कैसे मीटू हो सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा में महिलाएं देवी और दुर्गा का स्वरूप होती है। अजय भट्ट ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के समय वह ऐसे मुद्दे उठाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में जुट जाती है। 

Todays Beets: