Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य के सभी ग्राम पंचायतों को मिलेगा कंप्यूटर, डिजिटल इंडिया अभियान को मिलेगा बढ़ावा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य के सभी ग्राम पंचायतों को मिलेगा कंप्यूटर, डिजिटल इंडिया अभियान को मिलेगा बढ़ावा

देहरादून। उत्तराखंड में पंचायती राज व्यवस्था को दुरुस्त करने और पंचायतों को आधुनिक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सरकार प्रदेश की 7853 ग्राम पंचायतों में से हर पंचायत को एक कंप्यूटर देने जा रही है। इसके लिए प्रत्येक पंचायत को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। कंप्यूटर मिलने के बाद सभी ग्राम पंचायतों को ई-पंचायत सॉफ्टवेयर लागू करना अनिवार्य होगा। वित्त आयोग की सिफारिश को राज्य मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल चुकी है। 

ई-पंचायत बनाने की कवायद

गौरतलब है कि चतुर्थ राज्य वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट में हर ग्राम पंचायत को कंप्यूटर देने और ई-पंचायत सॉफ्टवेयर मुहैया कराने की सिफारिश की गई है। मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद सरकार अब उसी के मुताबिक काम करने जा रही है। राज्य के हर ग्राम पंचायत को कम्प्यूटर मिलने के बाद ग्रामीण स्तर पर भी कामकाज मंे काफी बदलाव आएगा। यहां बता दें कि फिलहाल राज्य के ग्राम पंचायतों में कामकाज मैनुअल ही किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में गंगा और सहायक नदियों में हो रहे अवैध खनन एवं प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए सरकार ...


सरकार देगी साॅफ्टवेयर

ग्राम पंचायतों को कंप्यूटर देने का मकसद केन्द्र के डिजिटल इंडिया अभियान को भी बढ़ावा देना है। पंचायत स्तर से इसकी शुरुआत की जा रही है लेकिन अभी इसमें कुछ वक्त लग सकता है। पंचायतों के कंप्यूटरीकरण होने से जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रों, परिवार रजिस्टर, निर्माण कार्यों समेत सभी योजनाओं का ब्योरा रखने में मदद मिलेगी। इस बात को ध्यान में रखकर ही राज्य वित्त आयोग ने हर ग्राम पंचायत को लेकर अपनी सिफारिश दी है। आपको बता दें कि राज्य सरकार हर पंचायत को कंप्यूटर, यूपीएस और प्रिंटर की खरीद के लिए 50 हजार रुपये देगी। इस सिफारिश के मुताबिक सरकार पंचायतों को यह सॉफ्टवेयर भी मुहैया कराएगी।  

Todays Beets: