Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दून की अमिषा चौहान ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी को 54 घंटे में किया फतह, सीएम ने दी बधाई 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दून की अमिषा चौहान ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी को 54 घंटे में किया फतह, सीएम ने दी बधाई 

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी अमिषा चौहान ने प्रदेश के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है। अमिषा ने मात्र 54 घंटे में दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारों के ऊरू को फतह किया है। बताया जा रहा है कि ऐसा करने वाली वे भारत की पहली महिला हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अमिषा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

ऊरू की चोटी को किया फतह

गौरतलब है कि अमिषा देहरादून के नकरौंदा इलाके की रहने वाली हैं और उनके पिता भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। यहां बता दें कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने ही पर्वतारोहियों के दल को झंडा दिखाकर दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना किया था। अमिषा चौहान ने 28 दिसंबर को ऊरू पर पढ़ाई शुरू की थी और 30 दिसंबर को करीब 34 घंटे की चढ़ाई के बाद उसने चोटी पर कदम रखा उसके बाद उतरने में उसे 20 घंटे लगे।  यह चोटी 19 हजार 341 फीट ऊंची है। अमिषा ने कहा कि केवल 54 घंटे में इस लक्ष्य को हासिल करने वाली वो पहली भारतीय महिला हैं। आपको बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि सरकार उनकी आने वाली योजनाओं में पूरी मदद करेगी। अमिषा ने अपनी उपलब्धि को उत्तराखंड के नाम समर्पित किया है। बता दें कि इस पर्वत की ऊंचाई करीब साढ़े 19 हजार फीट है ।

 अमिषा न केवल प्रदेश बल्कि देश की सभी बेटियों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं हैं। इस अवसर पर अमिषा के पिता सूबेदार मेजर (सेनि) रविंद्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अमिषा चौहान के साहसिक अभियान से युवाओं विशेषकर बालिकाओं में साहसिक खेलों के प्रति रूचि पैदा होगी और प्रेरणा मिलेगी। 


ये भी पढ़ें - अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी बोलेंगे अंग्रेजी, निजी स्कूलों की तर्ज पर होगी पढ़ाई

 

 

Todays Beets: