Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड की भाग्य रेखा बनेगी ऑल वेदर रोड , ये ईंट- पत्थर की रोड नहीं भक्तों की आस्था से जुड़ी है - अमित शाह

अंग्वाल संवाददाता
उत्तराखंड की भाग्य रेखा बनेगी ऑल वेदर रोड , ये ईंट- पत्थर की रोड नहीं भक्तों की आस्था से जुड़ी है - अमित शाह

उत्तरकाशी । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को उत्तारखंड के उत्तरकाशी में एक जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के साथ भारतीय जनता पार्टी का गहरा रिश्ता है। उत्तराखंड की रचना के लिए अगर किसी एक राजनीतिक दल ने संघर्ष किया, उत्तराखंड के निवासियों के साथ रहा तो वो भारतीय जनता पार्टी रही और कोई नहीं रहा। उन्होंने कहा कि ये ऑल वेदर रोड उत्तराखंड की भाग्य रेखा बनने वाला है। यहां के टूरिज्म को आगे बढ़ाने वाला है यहां के लोगों के लिए रोजगार का बहुत बड़ा जरिया भी बनने वाला है। ये केवल ईंट पत्थर और सीमेंट का रोड नहीं है, इसके साथ भक्तों की आस्था भी जुड़ी हुई है।

पहले उत्तराखंड में घोटाले की चर्चा

भाजपा अध्यक्ष ने इस दौरान कहा - देश भर के यात्री जब उत्तराखंड आते थे ,तो उनके परिजन चिंतित रहते थे कि अगर भू-स्खलन या हिमपात होगा या बाढ़ आ गई तो उनका क्या होगा? लेकिन 2014 में मोदी जी ने सरकार बनते ही यहां ऑल वेदर रोड बनाने का निर्णय लिया। उत्तराखंड में पहले घोटालों की चर्चा होती थी, आज विकास की चर्चा होती है। NH74 के घोटाले को कठोरता के साथ मोदी जी ने उजागर करके कार्यवाही करने का काम किया। ये गंगोत्री और यमुनोत्री धाम दुनिया में प्रसिद्ध हैं। यहां से जो धाराएं निकलती हैं, वो देश के करोड़ों जन के जीवन का आसरा बनी हुई है और हमारी हजारों साल पुरानी संस्कृति की साक्षी है।


वोटबैंक के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ न करे कांग्रेस

अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला । उन्होंने कहा - कल कांग्रेस का मेनिफेस्टों आया उसमें इन्होने कहा कि हम देशद्रोह की धारा को CRPC से हटा लेंगे। आखिर ये किसे बचाना चाहते हैं? मैं कांग्रेस अध्यक्ष को कहना चाहता हूं कि वोटबैंक की राजनीति के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ मत कीजिये। देश को एक रखना है, देश को सुरक्षित करना है, देश को दुनिया में महासत्ता बनाना है, देश को हर क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनाना है, टॉप 5 इकोनॉमी में भारत को लाना है, तो ये काम सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी जी कर सकते हैं।

 

Todays Beets: