Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देहरादून संपत्ति मामले में अमृता सिंह को लगा झटका , मामा मधुसूदन की वसीयत आई सामने, ट्रस्ट को मिल सकती है करोड़ों की संपत्ति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देहरादून संपत्ति मामले में अमृता सिंह को लगा झटका , मामा मधुसूदन की वसीयत आई सामने, ट्रस्ट को मिल सकती है करोड़ों की संपत्ति

देहरादून । अभिनेत्री और पटौदी परिवार की बहु अमृता सिंह पिछले दिनों एक संपत्ति विवाद को लेकर उत्तराखंड के देहरादून पहुंची थी। उन्होंने अपने स्वर्गीय मामा की संपत्ति में अपना हक जताते हुए कोर्ट में भी मामला दर्द करवाया हुआ है, लेकिन संपत्ति के केयरटेकर ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। इस मामले को लेकर अमृता सिंह को भी देहरादून के क्लेमनटाउन थाने जाकर अपना पक्ष रखना पड़ा। इस सब के बाद अब जो खबर आई है उससे अमृता सिंह को करारा झटका लगा है। अमृता सिंह भले ही संपत्ति पर दबंगों के कब्जे की बात कह रही हों, लेकिन अब सामने आया है कि उनके मामला मधुसूदन ने अपनी सारी संपत्ति के धमार्थ ट्रस्ट को देने की योजना बनाई थी, जिसका जिक्र उन्होंने अपनी वसीयत में लिख छोड़ा है। हालांकि वसीयत में इस ट्रस्ट का जिक्र सही में हुआ है या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

जानकारी के मुताबिक , भले ही देहरादून के क्लेमनटाउन में 24 एकड़ जमीन समेत एक कोठी के मालिक मधुसूदन ने भांजी अमृता सिंह और बहन ताहिरा से अपने संबंध तोड़ लिए हों, लेकिन उनकी करोड़ों की संपत्ति पर कई लोगों की नजरें बनी हुई हैं। मधुसूदन ने शादी नहीं की थी, इसलिए उनकी संपत्ति का कोई वारिस भी नहीं है। इस संपत्ति पर अमृता सिंह और मौसी ताहिसा अपना दावा ठोक रही हैं, लेकिन खबरें आ रही हैं कि वह अपनी संपत्ति को एक धर्मार्थ ट्रस्ट को देना चाहते थे। इसका जिक्र उन्होंने अपनी वसीयत में किया है। हालांकि जीते जी मधुसूदन ने अपनी किसी वसीयत का जिक्र नहीं किया था। बहरहाल, वसीयत में क्या लिखा है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। 

देहरादून में पटौदी परिवार की बहु अमृता -बेटी सारा अली खान संपत्ति विवाद को लेकर थाने पहुंची , केयरटेकर बोला-जबरन घर में घुसीं


मिली जानकारी के अनुसार , मधुसूदन की बहन ताहिरा ने भांजी अमृता के साथ मिलकर मार्च 2016 में देहरादून के सिविल कोर्ट में मालिकाना हक जताने को लेकर वाद दायर किया तो वे इससे क्षुब्ध हो गए। उनके एक पारिवारिक मित्र के अनुसार वे हर बार इसी बात को कहते थे कि यह संपत्ति वह धर्मार्थ ट्रस्ट के नाम करेंगे। इसके लिए उन्होंने वसीयत भी कर दी। मिली जानकारी के अनुसार , शर्त है कि यह वसीयत उनके दो स्थानीय और दो दिल्ली के पारिवारिक मित्रों की मौजूदगी में उनकी मृत्यु के बाद सिविल जज के सामने ही पढ़ी जाएगी। 

मामा के केयरटेकर खुशीराम ने अमृता सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-संपत्ति कब्जाना चाहती हैं, जानें और क्या कहा

बहरहाल, अब इस मामले में कोर्ट में 5 फरवरी को सुनवाई है, जिस दौरान उनकी कथित वसीयत भी सामने आ सकती है, लेकिन ऐसा हुआ तो सही में अमृता सिंह और ताहिरा को बड़ा झटका लग सकता है। 

Todays Beets: