Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रुद्रप्रयाग के ‘अंगद बिष्ट’ ने मनवाया अपने हुनर का लोहा, पहुंचे एमटीवी सुपर फाइट लीग के सेमीफाइनल में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रुद्रप्रयाग के ‘अंगद बिष्ट’ ने मनवाया अपने हुनर का लोहा, पहुंचे एमटीवी सुपर फाइट लीग के सेमीफाइनल में

देहरादून। उत्तराखंड के नौजवानों और खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर अपने हुनर का कई बार लोहा मनवाया है। अब इस कड़ी में दून के अंगद बिष्ट का नाम भी जुड़ गया है। बिष्ट ने एमटीवी पर दिखाए जाने वाले शो सुपर फाइट लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस मैच का फाइनल मुकाबला 10 मार्च को खेला जाएगा। बता दें कि अंगद बिष्ट ‘यूपी नवाब’ की ओर से खेल रहे हैं। अंगद ने अपनी शानदार फाइटिंग स्किल से कई बड़े फाइटरों को धूल चटाया है। बचपन से ही इस खेल के शौकीन अंगद ने बाकायदा इस खेल का प्रशिक्षण लिया है।

रुद्रप्रयाग के मूल निवासी

गौरतलब है कि अंगद बिष्ट मूल रूप से रुद्रप्रयाग के पाबौ धनपुर गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने नवोदय विद्यालय से अपनी 12वीं पास की है। परिवार वालों का कहना है कि अंगद को बचपन से फाईटिंग का शौक रहा है इसी वजह से उन्होंने इसका प्रशिक्षण भी लिया है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली, बेंगलुरू और मुंबई में मिक्स मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली। अब उन्होंने फाइटिंग को ही अपना कॅरिअर बना दिया है। वह अंतर्राष्ट्रीय रिंग में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। अपने पहले मुकाबले में अंगद ने दिल्ली के स्वप्निल को हराया वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात के खिलाड़ी को काफी थकाने के बाद अंतिम राउंड में उन्हें हराया। अंगद बिष्ट पिछले कुछ समय से प्रोफेशनल फाइट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। एमटीवी पर प्रसारित शो सुपर फाइट लीग में अंगद के अभी तक दो मुकाबले हो चुके हैं।  बता दें कि रुद्रप्रयाग के एक कारोबारी के बेटे अंगद ने बातचीत में बताया कि वह शरीर के साथ-साथ दिमाग से भी फाइट लड़ते हैं और जीतने के लिए ही रिंग में उतरते हैं। 


ये भी पढ़ें - दून-मसूरी रोपवे का काम दोबारा होगा शुरू, सड़कों पर यातायात का दवाब होगा कम

 

Todays Beets: