Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तरकाशी - मायके में रह रहे दामाद को पिता ने घर से निकाला , बेटी ने पिता की दरांती मार कर दी हत्या , कहा- नीयत में था खोट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तरकाशी - मायके में रह रहे दामाद को पिता ने घर से निकाला , बेटी ने पिता की दरांती मार कर दी हत्या , कहा- नीयत में था खोट

उत्तरकाशी । जिले के बड़कोट स्थित तियां गांव में एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है । गांव की एक बेटी ने पिता की दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी है। इतना ही नहीं उसने पिता की हत्या करने के बाद उनके शव को गांव के निकट एक खेत में फेंक दिया । हत्या के पीछे मायके में रहने वाली इस महिला के पति को उसे पिता द्वारा घर से निकालने और उस पर बुरी नजर रखने का कारण बताया जा रहा है । राजस्व पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आशंका है कि इस हत्या और शव को ठिकाने लगाने में उसकी मदद कुछ और लोगों ने की होगी । ऐसे में हर एंगल से पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है ।

उत्तराखंड - नदियों नालों में डाला जा रहा ऑल वेदर रोड का मलबा , बारिश में फिर 'तबाही' का बनेगा कारण

जानकारी के अनुसार , बड़कोट तहसील क्षेत्र के राजस्व क्षेत्र तियां गांव के समीप मंगलवार को खेतों में एक ग्रामीणों का शव दिखाई दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त गांव के ही 52 वर्षीय निवासी त्रेपनू के रूप में की । इस पर नायब तहसीलदार मोहन सिंह राणा सहित राजस्व टीम ने उसके परिजनों से पूछताछ की । पूछताछ के दौरान ही  त्रेपनू की 25 वर्षीय शादीशुदा बेटी कविता ने अपनी पिता की हत्या करने की बात कबूल ली ।

त्रिवेंद्र रावत कैबिनेट ने लिए अहम फैसले , राज्य की आबकारी नीति में हुआ बदलाव , जानें कैबिनेट के फैसले


पुलिस के अनुसार , कविता अपने पति और दो बच्चों के साथ मायके में ही रहती है। गत सोमवार उसके पिता ने उसके पति को घर से निकाल दिया। कविता ने अपने पिता पर आरोप लगाया है कि वह उस पर बुरी नजर रखता था । इसी को लेकर उसकी अपने पिता से लड़ाई हुई, जिसमें उसने दरांती से पिता की हत्या कर दी । इसके बाद उसने रात में शव को खेतों में फेंक दिया।

कुमाऊं के नामी स्कूल-कॉलेजों में ड्रग्स बेचने वाला दबोचा , 25 हजार नशीली गोलियां - 14 हजार इंजेक्शन बरामद

वहीं पुलिस को आशंका है कि इस मामले में उसका साथ कुछ अन्य लोगों ने भी दिया है, उसने अकेले अपने पिता को घर से ले जाकर गांव के खेतों में फेंका, यह बात पुलिसकर्मियों को कुछ खटक रही है। पुलिस का कहना है कि इस हत्या और उसके बाद शव को ठिकानें लगाने में उसका साथ कुछ अन्य लोगों ने भी दिया है । फिलहाल कविता को गिरफ्तार कर लिया गया है । मामले की जांच अभी जारी है।

 

Todays Beets: