Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नीति घाटी में बनी कृत्रिम झील से निचले इलाके के डूबने का खतरा, यूसैक ने सरकार को दी जानकारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नीति घाटी में बनी कृत्रिम झील से निचले इलाके के डूबने का खतरा, यूसैक ने सरकार को दी जानकारी

चमोली। उत्तराखंड के चमोली में हुई तेज बारिश के बाद नीति घाटी ग्लेशियर के टूटने से कृत्रिम झील का निर्माण हो गया है। इस झील में लगातार पानी के जमा होने से पहाड़ के नीसे बसे गांवों में बाढ़ आने का खतरा मंडराने लगा है। झील बनने की पूरी रिपोर्ट उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) ने राज्य के आपदा न्यूनीकरण केंद्र को दे दी है। यूसैक ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है और कहा कि पानी नहीं निकालने से काफी नुकसान हो सकता है। 

गौरतलब है कि वाडिया संस्थान ही ऐसी झीलों या ग्लेशियरों की नापजोख करता है। ऐसे में यूसैक की रिपोर्ट के बाद सरकार संस्थान से इसकी भी माप करने का अनुरोध करेगी। यहां बता दें कि केदारनाथ आपदा भी चौराबाड़ी में बनी बड़ी झील के टूटने के कारण ही आई थी। इस भीषण त्रासदी में साढ़े 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और निचली घाटियों में भारी नुकसान हुआ था।

ये भी पढ़ें - नौकरी और घर गृहस्थी संभालने के बावजूद जौनसार बावर की ‘किरण’ यू-ट्यूब पर मचा रही धूम, लोकगीत क...

यहां गौर करने वाली बात है कि वैज्ञानिकों का मानना है बर्फ के पिघलने की वजह से कई बार पानी का प्रवाह रुक जाता है और झील का निर्माण हो जाता है। यूसैक निदेशक निदेशक डॉ. एमपीएस बिष्ट ने बताया कि रायकांडा और पश्चिमी कामेट ग्लेशियर में जहां पर यह झील बनी है, वहां से अलकनंदा की मुख्य सहायक नदी धौली गंगा निकलती है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले साल 2001 में झील का निर्माण हुआ था। 


-वैज्ञानिकों का मानना है कि झील से संभावित खतरे को टालने के लिए उनका एक  दल तत्काल मौके पर जाए।

-ग्लेशियर टूटने से बचाए नहीं जा सकते लेकिन ऐसी घटनाओं से सचेत करने का तंत्र मुस्तैद किया जाना चाहिए।

-सरकार को चाहिए कि हिमालय से निकलने वाली नदियों के किनारे आबादी को बसने से रोके। 

Todays Beets: