Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शिक्षामंत्री बेटे की शादी के कार्ड में छपी गलतियों की वजह से सुर्खियों में, सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शिक्षामंत्री बेटे की शादी के कार्ड में छपी गलतियों की वजह से सुर्खियों में, सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

देहरादून। शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले मंत्री अरविंद पांडे एक बार सुर्खियों में हैं। इस बार किसी शिक्षक को नसीहत देने या किसी और बात को लेकर वे चर्चा में नहीं हैं बल्कि अपने बेटे की शादी के कार्ड को लेकर हैं। शादी के कार्ड में इतनी अशुद्धियां हैं कि जिसे भी कार्ड मिला है वह अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। मंत्री के बेटे का यह कार्ड सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हो रहा है। 

मजाक का पात्र बने मंत्री

गौरतलब है कि कक्षा में एक शिक्षिका को डांट लगाने और ‘प्लस माइनस प्लस’ वाले फाॅर्मूले को लेकर अरविंद पांडे काफी सुर्खियों में रहे थे। उन्हें इसके लिए काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा था। अब वे अपने बेटे की शादी के कार्ड को लेकर मजाक का विषय बन गए हैं।  जिस किसी के पास भी उनके बेटे की शादी का यह निमंत्रण पत्र पहुंच रहा वह खूब चटकारे ले रहा है। मंत्रीजी के मजाक बनने की वजह कार्ड में हिन्दी की कई गलतियां हैं। इस गड़बड़ी से शिक्षा मंत्री लोगों की हंसी का कारण बन गए है।

ये भी पढ़ें - प्रदेश में 17 नवंबर को मनाया जाएगा शौर्य दिवस, 1962 के युद्धबंदियों को किया जाएगा सम्मानित

हिन्दी की कई गलतियां


आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री के बेटे की इस शादी के निमंत्रण पत्र पर क्या लिखा है। इस कार्ड में सबसे पहले ऊपर ‘सुर्यकोटि’ लिखा है। जबकि यह सूर्यकोटि होना चाहिए वहीं एवं को ‘एंव’ लिखा है। इसी तरह से आशीर्वाद को ‘आर्शीवाद’,  प्रीतीभोज, कई सायः तो कई रिसोट, उज्जवज, अकिंत, दर्शानाभिलाषी जैसी कई गलतियां इस निमंत्रण पत्र में है। गौर करने वाली बात है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के बेटे की शादी 28 नवंबर 2017 को है।

सोशल मीडिया पर वायरल

बेटे की शादी वाले कार्ड में इतनी गलतियां देखकर लोगों का मानना है कि या तो मंत्रीजी ने कार्ड को गंभीरता से नहीं पढ़ा या फिर उनकी हिंदी की समझ इतनी ही है। इन दिनों सोशल मीडिया में मंत्रीजी के बेटे की शादी वाला कार्ड खूब वायरल हो रहा है। 

Todays Beets: