Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हल्द्वानी के आर्यन जुयाल न्यूजीलैंड में दिखाएंगे अपना जलवा, अंडर -19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हुआ चयन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हल्द्वानी के आर्यन जुयाल न्यूजीलैंड में दिखाएंगे अपना जलवा, अंडर -19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हुआ चयन

देहरादून। उत्तराखंड के नौजवानों खासकर खिलाड़ियों ने राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर और जलवा दिखा चुके हैं। अब इसी श्रेणी में आर्यन जुयाल का नाम भी जुड़ गया है। आर्यन का चयन जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड में होने वाले अंडर -19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हो गया है। बता दें कि मुंबई में हुए चैलेंजर ट्राॅफी में चौथे सबसे सफल विकेटकीपर रहे थे। उनके पिता डॉ. संजय जुयाल हल्द्वानी के वरिष्ठ चिकित्सक हैं।   

परिवार में खुशी

गौरतलब है कि आर्यन जुयाल मूल रूप से हल्द्वानी के रहने वाले हैं। भारतीय टीम में आर्यन के चयन पर उनके पिता ने खुशी जाहिर की है। बता दें कि आर्यन कल ही मुंबई से चैलेंजर ट्राॅफी का मैच खेलकर दिल्ली पहुंचे थे। आर्यन के पिता को पूरी उम्मीद है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी वह शानदार प्रदर्शन करेगा। उन्होंने बताया, इस कामयाबी से पूरा परिवार बेहद खुश है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद में तैनात पौड़ी गढ़वाल के एसओजी सिपाही आयुष भट्ट की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

तकनीकी रूप से चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी


आपको बता दें कि आर्यन से पहले उत्तराखंड के उन्मुक्त चंद, ऋषभ पंत भले ही पहले भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हों लेकिन आर्यन तकनीकी रूप से भारतीय टीम में चुने जाने वाले उत्तराखंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि प्रदेश के जिन खिलाड़ियों का पहले चयन हुआ है वे दूसरे राज्यों से खेलते हुए चुने गए थे जबकि आर्यन यूपी क्रिकेट एसोसिएशन से उत्तराखंड कोटे के लिए खेलते हुए टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।  यहां बता दें कि उत्तराखंड में क्रिकेट एसोसिएशनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई की वजह से अब तक बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिली है। 

शानदार प्रदर्शन बना आधार

आपको बता दें कि आर्यन जुयाल का घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है। इसी वजह से उनका चयन अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की टीम में हुआ है। वीनू मांकड़ ट्रॉफी में आर्यन ने 2 शतक बनाए थे। इसके बाद कूच बिहार ट्रॉफी के तीन मैच में भी 2 शतकों के साथ शानदार विकेटकीपिंग की। वहीं इंटरजोन टूर्नामेंट में 5वें सबसे सफल बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर रहे हैं।  

Todays Beets: