Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव ने की खुदकुशी, प्रताड़ना का आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव ने की खुदकुशी, प्रताड़ना का आरोप

देहरादून। उत्तराखंड के गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव अजित कुमार सक्सेना ने खुदकुशी कर ली। इस घटना की खबर मिलने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। उनके घर से मिले सुसाइड नोट में वरिष्ठ महिला अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। बता दें कि अजित कुमार सक्सेना मूल रूप से बरेली के रहने वाले थे और पिछले एक सालों से वह गोविंद पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बतौर सहायक कुलसचिव तैनात थे। सक्सेना 31 दिसंबर 2018 को सेवानिवृत्त होने वाले थे। उप निरीक्षक नरेश कोहली ने बताया कि जांच के बाद सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि अजित कुमार सक्सेना की पत्नी भी विश्वविद्यालय के स्कूल में संविदा शिक्षिका के तौर पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी के अनुसार रोजाना वे उन्हें स्कूल छोड़ने के बाद ही अपने दफ्तर जाते थे लेकिन बुधवार को उन्होंने अकेले ही जाने को कहा। स्कूल से छुट्टी के बाद जब वह अपने घर पहुंचीं तो उन्होंने घर के पाइप से लटकी उनकी लाश देखी, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

ये भी पढ़ें - राज्य में तैनात आयुष डाॅक्टरों की नौकरी खतरे में, एनएचएम निदेशक ने सीएमओ को भेजा पत्र


यहां बता दें कि पुलिस को घर से उनका सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें अजित कुमार सक्सेना ने वरिष्ठ महिला अधिकारी पर कार्य को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनकी पत्नी ने बताया कि कार्यालय के काम को लेकर वह कई बार डिप्रेशन का शिकार भी हुए। गौर करने वाली बात है कि इस वजह से उन्होंने विश्वविद्यालय से 1 महीने की छुट्टी भी ली थी।

 उनका बेटा पारस गुरुग्राम में प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत है, जबकि पुत्रवधू चंडीगढ़ में एम फार्मा कर रही है। एक साल पूर्व ही उनके बेटे की शादी किच्छा के एक सम्मानित परिवार में हुई थी। 

 

Todays Beets: