Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सरकारी कामकाज हो सकता ठप, लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 5 लाख कर्मचारी बैठेंगे धरने पर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सरकारी कामकाज हो सकता ठप, लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 5 लाख कर्मचारी बैठेंगे धरने पर

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के साथ प्रदेश के लोगों की मुसीबतें शुक्रवार को और बढ़ सकती है। राज्य भर के करीब 23 कर्मचारी संघ के 5 लाख सरकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इनमें उत्तराखंड कार्मिक, शिक्षक और आउटसोर्स संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मचारी राजधानी सहित सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आंदोलन से कई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। 

गौरतलब है कि मोर्चा के मुख्य संयोजक ठाकुर प्रह्लाद सिंह और संयोजक सचिव रवि पचैरी का कहना है कि देहरादून में करीब 15 हजार से ज्यादा कर्मचारी धरने में शामिल होंगे। कर्मचारी दून के अलावा सभी जिला मुख्यालयों पर भी धरना प्रदर्शन करेंगे और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगों के संबंध में ज्ञापन भी सौपेंगे। 

ये भी पढ़ें - टनकपुर-बनबसा हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, बेकाबू डंपर ने 9 श्रद्धालुओं को कुचला, 6 की मौके पर ही मौत

यहां बता दें कि आउटसोर्स संयुक्त मोर्चा का कहना है कि सरकार लगातार आदेश जारी कर कर्मचारियों की सुविधाओं में कटौती कर रही है। सरकार को चेतावनी देते हुए मोर्चा की तरफ से कहा गया है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वे दोबारा आंदोलन करेंगे। 


ये हैं प्रमुख मांगे

आउटसोर्स संयुक्त मोर्चा ने सेवा काल में प्रत्येक कर्मचारी को 3 पदोन्नति का लाभ, एसीपी का लाभ, सातवें वेतनमान के समस्त भत्तों का लाभ, सार्वजनिक निगमों व उपक्रमों के कर्मचारियों को एरियर का लाभ, वेतन विसंगति का समाधान, उपनल व आउटसोर्स कर्मियों को नियमित करने और समान कार्य के लिए समान वेतन वेतन का लाभ, सभी कर्मचारियों को यू हेल्थ कार्ड योजना का लाभ देने की मांग की। साथ ही कार्मिकों को वाहन भत्ते का लाभ, वेतन समिति की पुनर्गठन रिपोर्ट को अस्वीकार करने, जिला पंचायत कार्मिकों को राजकीय कर्मचारी घोषित करने, वाहन चालकों की स्टाफिंग पैटर्न व्यवस्था को पूर्ववत रखने और स्थानांतरण एक्ट में 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी महिला कार्मिकों को छूट देने की भी मांग की है।  

Todays Beets: