Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सिडकुल में सरकारी पैसों का बड़ा गड़बड़झाला, विशेष आॅडिट में हुआ खुलासा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सिडकुल में सरकारी पैसों का बड़ा गड़बड़झाला, विशेष आॅडिट में हुआ खुलासा

देहरादून। हरिद्वार के सिडकुल में बड़े पैमाने पर गड़बड़झाले का खुलासा हुआ है। सरकार द्वारा कराए गए विशेष आॅडिट में इस बात का पता चला है। रिपोर्ट के मुताबिक विकास कार्यों का अधिक भुगतान, अनियमितताओं और बिना जरुरी वाले  कार्यों में अरबों रुपये लुटा दिए गए इसमें  सिडकुल केअफसरों के अलावा यहां काम करने वाली कार्यदायी संस्था विशेष तौर पर यूपीआरएनएन ने भी जमकर मलाई काटी है। अब  रिपोर्ट शासन में उच्च स्तर पर दी गई है, इस पर आगे की कार्रवाई का निर्णय विधानसभा सत्र के ठीक पहले लिया जाएगा।

बड़े पैमाने पर अनियमितता

गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम लि. (सिडकुल) में सरकारी धन की जमकर लूट मचाई गई। सिडकुल में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के निर्देश पर कराए गए आॅडिट मंे इस बात का खुलासा हुआ कि सितारगंज, सेलाकुई, काशीपुर समेत राज्य के तमाम औद्योगिक क्षेत्रों के बाहर और भीतर अरबों रुपये के विवादित कार्यों को मंजूरी दी गई। मामले के सीएम के संज्ञान मंे आने के बाद इसकी आॅडिट कराई गई। आॅडिट रिपोर्ट में अनियमितताओं और गड़बड़ी से जुड़े कुल 46 मामलों में घपलों की बात सामने आई है।


ये भी पढ़ें - राज्य सरकार गरीब छात्रों को मुफ्त में देगी एनडीए और सीडीएस की कोचिंग, टैलेंट हंट के जरिए चुने...

सुपरटेक पर भी शिकंजा

यहां बता दें कि निर्माण कार्य के लिए करोड़ों का ठेका जारी किया गया उनमें काफी घटिया स्तर के सामानों का इस्तेमाल किया गया। आॅडिट रिपोर्ट आने के बाद वित्त सचिव ने बैठक बुलाई लेकिन सिडकुल में सिविल कार्य को देखने वाले महाप्रबंधक संजय रावत  और पंकज गुप्ता मेडिकल अवकाश पर चले गए हैं। सिडकुल के अलावा दूसरे विभागों में भी धन का बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई। यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि पंतनगर और हरिद्वार समेत अन्य जगहों पर सर्किल रेट से बेहद कम दरों पर सुपरटेक बिल्डर्स को भूमि आवंटित करने के मामले में विजिलेस जांच के आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि सुपरटेक को बेहद कम कीमतों पर जमीनें दी गईं लेकिन उसने आज तक भी जमीन का पैसा सिडकुल को नहीं दिया है। 

Todays Beets: