Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बागेश्वर में महाविद्यालय के खेल परिसर में अचानक उतार दिया चॉपड़, छात्रों में मची अफरातफरी

अंग्वाल संवाददाता
बागेश्वर में महाविद्यालय के खेल परिसर में अचानक उतार दिया चॉपड़, छात्रों में मची अफरातफरी

बागेश्वर । देवभूमि के बागेश्वर स्थित राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के खेल परिसर में उस समय अचानक से हड़कंप मच गया, जब एक चॉपड़ बिना अनुमति -बिना किसी पूर्व सूचना के एकदम से स्टेडियम में उतर गया। इस दौरान मैदान में करीब 300 बच्चे मौजूद थे। इसकी शिकायत किए जाने पर कोतवाल टीआर वर्मा वहां पहुंचे और चॉपड़ के पायलट से बिना अनुमति चॉपड़ स्टेडियम में उतारने के संबंध में सवाल किए। इसपर पायलट ने अपने पद का रौब दिखाते हुए बहस शुरू कर दी। इस सब के दौरान कोतवाल वर्मा ने चॉपड़ को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि चॉपड़ का पायलट कोई अनुमति नहीं दिखा पाया है और इस तरह लापरवाही से चाॉपड़ बिना अनुमति स्टेडियम में उतार देने के दौरान कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। अब इस मामले की जांच करवाई जा रही है।

बता दें कि बागेश्वर के राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में एक एविएशन कंपनी के चॉपड़ ने बिना किसी अनुमति के लैंडिंग कर दी। जिस समय वह स्टेडियम में लैंडिंग कर रहे थे, उस दौरान वहां करीब 300 बच्चे मौजूद थे। बिना किसी अनुमति के चॉपड़ उतारने पर जब कोतवाल टीआर वर्मा ने सख्ती दिखाई तो चॉपड़ के पायलट ने अपने पद का रौब दिखाना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों में बहर भी हुई, जिसके बाद कोतवाल ने चॉपड़ को अपने कब्जे में ले लिया।

अजबपुर फ्लाइओवर जनता के लिए खुला , अब हरिद्वार जाने वाले को नहीं जूझना पड़ेगा जाम से


मामला जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के संज्ञान में आने पर उन्होंने एविएशन कंपनी को गरूड़ तहसील के उपजिलाधिकारी की ओर से उड़ान की सशर्त अनुमति देने की बात कही लेकिन कोई पत्र फिलहाल प्रशासन की ओर से नहीं दिखाया जा सका। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कंपनी ने शर्तों का पालन किया है या नहीं इसकी जांच करवाई जाएगी। इसकी रिपोर्ट मांग ली गई है।

उत्तराखंड में भी खुलेगा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद का क्षेत्रीय कार्यालय और अकादमी

 

Todays Beets: