Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बेहतर परिणाम देने वाले स्कूलों के शिक्षक और छात्रों का सरकार करेगी सम्मान, खराब प्रदर्शन करने वालों पर होगी विभागीय कार्रवाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बेहतर परिणाम देने वाले स्कूलों के शिक्षक और छात्रों का सरकार करेगी सम्मान, खराब प्रदर्शन करने वालों पर होगी विभागीय कार्रवाई

देहरादून। राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की कवायद तेज कर दी गई है। इसके तहत शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने समीक्षा बैठक के बाद कहा कि लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के साथ ही वहां के शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं शिक्षा मंत्री ने अच्छे परिणाम दे रहे स्कूलों के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किए जाने की बात कही है। बता दें कि इस बार उत्तराखंड के 5 स्कूल ऐसे रहे हैं जिनके एक भी बच्चे पास नहीं हुए हैं।

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के बाद स्कूली शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ज्यादातर स्कूलों के परिणाम बेहतर रहे हैं वहीं कई ऐसे स्कूल हैं जो लगातार अच्छे परिणाम दे रहे हैं। मंत्री ने लगातार खराब परिणाम दे रहे स्कूलों का जिक्र करते हुए कहा कि उन स्कूलों के साथ वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों पर भी विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है। 


ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया बड़ा झटका, सभी निर्माणाधीन पनबिजली परियोजनाओं पर लगाई रोक

यहां बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड कि इस वर्ष हुई हाईस्कूल परीक्षा में 5 स्कूल ऐसे भी रहे हैं, जहां से एक भी बच्चा पास नहीं हुआ है। इसमें राजधानी देहरादून का साधु राम इंटर कॉलेज, टिहरी गढ़वाल का जीएचएसएस बाहरपुर व पिनस्वार, चमोली का जीएचएसएस किमाणा और चंपावत का जीएचएसएस कंयूरा शामिल है। इंटरमीडिएट में किसी भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शून्य नहीं रहा है। राज्य के चमोली जिले का जीएचएसएस किमाणा एक ऐसा स्कूल भी है जहां पिछले 3 सालों से एक भी बच्चा पास नहीं हुआ है। शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016, 2017 और 2018 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में विद्यालय से एक भी छात्र-छात्रा उत्तीर्ण नहीं हुई है। हालांकि अधिकारियों ने तर्क दिया है कि इस विद्यालय में केवल एक छात्रा थी, जो फेल हो गई। 

Todays Beets: