Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब स्कूलों से गैरहाजिर नहीं रह पाएंगे शिक्षक, राज्य के सभी स्कूलों में लगेगी बायोमैट्रिक मशीन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब स्कूलों से गैरहाजिर नहीं रह पाएंगे शिक्षक, राज्य के सभी स्कूलों में लगेगी बायोमैट्रिक मशीन

देहरादून। राज्य के स्कूलों में तैनात शिक्षकों की मनमानी अब नहीं चलेगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने राज्य के 15 हजार से ज्यादा सरकारी बेसिक और जूनियर स्कूलों में शिक्षकों और कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमैट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी। फिलहाल सिर्फ 2 हजार स्कूलों में ही बायोमैट्रिक मशीनें लगी हुई हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निर्देश के बाद महानिदेशक-शिक्षा आलोक शेखर तिवारी ने बायोमैट्रिक हाजिरी को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। जिन कार्यालय व स्कूलों में बायोमैट्रिक मशीनें नहीं हैं, उनके प्रस्ताव और एस्टीमेट मांगें गए हैं।  

सैलरी का निर्धारण बायोमैट्रिक के आधार पर

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग शिक्षकों और कर्मियों के तनख्वाह को बायोमैट्रिक से जोड़ने की प्रक्रिया इसी महीने से शुरू करना चाह रहा है। शिक्षा मंत्री ने 1 जनवरी को विभागीय समीक्षा में इसे कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए थे। बता दें कि अभी तक माध्यमिक स्तर पर 2200 में से अधिकांश स्कूलों में बायोमैट्रिक मशीनें लग चुकी हैं। इस महीने से वेतन का निर्धारण इसी हाजिरी के आधार पर किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - ‘मिशन महाव्रत’ के तहत सीएम को गुमनाम पत्र भेजने वाले दो सिपाही सस्पेंड, सोशल मीडिया पर बना रहे ग्रुप


अमलीजामा पहनाने में मुश्किल

यहां शिक्षा मंत्री ने बायोमैट्रिक व्यवस्था को सभी अफसर, शिक्षक और कर्मचारियों के लिए अनिवार्य करने का आदेश तो दे दिया है, लेकिन इस पर अमल कैसे होगा? इस ओर ध्यान नहीं दिया। गौर करने वाली बात है कि प्रदेश के कुल 15,549 बेसिक और जूनियर में से 3375 स्कूलों में बिजली का कनेक्शन तक ही नहीं है। ऐसे में इन स्कूलों में बायोमैट्रिक मशीन कैसे काम करेगी, इसका जवाब अफसरों के पास भी नहीं है।

 

Todays Beets: