Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सोशलमीडिया पर पाकिस्तानी गीत शेयर करने पर भड़के भाजपा के कार्यकर्ता, दुकानें कराईं बंद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सोशलमीडिया पर पाकिस्तानी गीत शेयर करने पर भड़के भाजपा के कार्यकर्ता, दुकानें कराईं बंद

मसूरी। इंसान को फर्श से अर्श पर पहुंचाने वाला सोशलमीडिया मसूरी में एक कश्मीरी व्यापारी के लिए परेशानी का सबब बन गया। अपने फेसबुक अकाउंट से पाकिस्तानी देश भक्ति गीत शेयर करना उसकी मुसीबतें बढ़ा दी हैं। इसकी खबर मिलते ही भाजपा के कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने कोतवाली में जमकर हंगामा किया और आरोपी व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। हालांकि व्यापारी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उसका अकाउंट हैक हो गया था और किसी दूसरे व्यक्ति ने ऐसा किया है। 

पाकिस्तानी गाने पर भड़के कार्यकर्ता

गौरतलब है कि मसूरी में कुलड़ी बाजार के एक कश्मीरी व्यापारी ने पाकिस्तानी गीत को अपने फेसबुक एकाउंट से शेयर कर दिया था। ऐसा कहा जा रहा है कि शेयर किया गया गीत पाकिस्तानी देशभक्ति गीत है और इसे किसी बच्चे ने गाया है। खबर की भनक मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए और कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोपी व्यवसायी को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की। शिकायत करने वालों में भाजपा मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, त्रिलोक राणा, रजत अग्रवाल, संदीप साहनी, गजेंद्र और धर्मपाल पंवार आदि शामिल रहे। 

ये भी पढ़ें -निगम कर्मचारियों के सातवें वेतनमान को लेकर बातचीत का नहीं निकला कोई हल, फायदा न मिलने पर होगा आंदोलन


अकाउंट हुआ हैक

आपको बता दें कि गाने को फेसबुक पर डालने को लेकर कश्मीरी व्यापारी मंजूर अहमद का कहना है कि उनका फेसबुक एकाउंट हैक हो गया था, जिसके बाद किसी ने जानबूझ कर यह हरकत की है। भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश रावत ने बताया कि इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की गई है और मामले की जांच साइबर सेल से कराने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि भाजपा की ओर से शिकायत मिली है। जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। यहां बता दें कि गीत शेयर करने को लेकर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आरोपी की दुकान बंद करा दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच पूरी होने तक व्यापारी को दुकान नहीं खोलने दिया जाएगा। 

Todays Beets: