Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बारिश की तबाही का जायजा लेने पहुंचे विधायक पर टूटा लोगों का गुस्सा, कीचड़ और बोर्ड फेंककर दौड़ाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बारिश की तबाही का जायजा लेने पहुंचे विधायक पर टूटा लोगों का गुस्सा, कीचड़ और बोर्ड फेंककर दौड़ाया

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने अपना कहर बरपा रखा है। देहरादून से लेकर पिथौरागढ़ तक हर जगह पानी ही पानी है। ऐसे में जनता का हाल जानने पहुंचे भाजपा के विधायक को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। देहरादून के राजपुर रोड विधायक खजानदास 2 दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के बाद अपने दल-बल के साथ इलाके में मची तबाही का जायजा लेने पहुंचे तो परेशान लोगों के सब्र का बांध टूट गया और लोगों ने उनकी तरफ कीचड़ फेंक दिया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगे बोर्ड को भी उखाड़ दिया। 

गौरतलब है कि देहरादून में हो रही भारी बारिश से रिस्पना नदी पूरे उफान पर है और लोगों के घरों में पानी घुस गया है। पूरे इलाके मंे कीचड़ फैल गया है। बता दें कि देर शाम बारिश रुकने के बाद भाजपा के विधायक खजानदास प्रभावित लोगों का हाल जानने इंदर रोड बस्ती पहुंचे। विधायक को देखते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उनके खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही उनपर कीचड़ फेंक दिया। लोगों का कहना है कि 2 दिन बीत जाने के बाद उन्हें जनता की याद आई है। 

ये भी पढ़ें - भारी बारिश ने पैदा की देवभूमि में जलप्रलय की स्थिति, सरकार कर रही विकास कार्यों की समीक्षा


यहां बता दें कि विधायक ने शहर से बाहर होने की दलील देते हुए लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन परेशान लोगों ने उनके सामने जमकर हंगामा काटा। लोगों ने वहां मौजूद विधायक व उनके गनर की तरफ कीचड़ फेंक दिया और सड़क पर लगे विधायक खजानदास के बोर्ड उखाड़ दिए। विधायक के लाख समझाने के बाद भी लोग नहीं माने और विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद विधायक और तहसीलदार दोनों को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा। 

Todays Beets: