Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब हेमकुंड साहिब से भी आप कह सकते हैं ‘हैलो’, बीएसएनएल ने लगाया अपना टावर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब हेमकुंड साहिब से भी आप कह सकते हैं ‘हैलो’, बीएसएनएल ने लगाया अपना टावर

देहरादून। हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए जाने वाले यात्री अपने साथ मोबाइल भी ले जा सकेंगे। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने उन यात्रियों को बड़ी राहत दी है। बता दें कि हेमकुंड साहिब में 1 जून से बीएसएनएल ने मोबाइल सेवाएं शुरू कर दी हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह तक गोविंद घाट में भी मोबाइल सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। 

बीएसएनएल ने लगाया टावर

गौरतलब है कि बीएसएनएल ने घांघरिया के पुलिस कैंप में अपना टावर लगा दिया है। बीएसएनएल के जीएम (मोबाइल सेवाएं) सूर्यकांत ने बताया कि यात्रा सीजन को देखते हुए हेमकुंड साहिब में बीएसएनएल ने 1 जून से मोबाइल सेवाएं शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों गोविंद घाट में भी टावर लगाने का काम चल रहा है और अगले सप्ताह तक यहां भी नेटवर्क मिलने शुरू हो जाएंगे। आपको बता दें कि अब तक हेमकुंड साहिब के 19 किमी लंबे पैदल मार्ग पर गोविंदघाट से दो किमी आगे पुलना गांव तक ही मोबाइल सेवा का लाभ मिलता था। इसके बाद यहां किसी प्रकार की कनेक्टिविटी नहीं थी। ऐसे में यात्रा के दौरान श्रद्धालु दो दिन तक देश-दुनिया से कटे रहते थे। स्थानीय व्यापारी तो महीनों तक अपने घरवालों से बात नहीं कर पाते थे।

ये भी पढ़ें - दून अस्पातल में मरीजों को सभी दवाएं मुफ्त मिलेंगी, औचक निरीक्षण के दौरान गायब मिले डाॅक्टरों ...


सिर्फ बीएसएनएल के ही नेटवर्क

ऐसा कहा जा रहा है कि इस इलाके में बीएसएनएल के अलावा किसी भी कंपनी का नेटवर्क नहीं है। वहीं, उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में बीएसएनएल ने हाईस्पीड सेटेलाइट लगाए हैं, जिनसे इंटरनेट की 3जी स्पीड में बेहद सुधार हुआ है। यमुनोत्री में केवल बीएसएनएल की मोबाइल सेवाएं उपलब्ध हैं।

 

Todays Beets: