Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सरकार ने 1 साल के कार्यकाल पर जनता को दिया बड़ा तोहफा, महीने भर में तैयार होंगे कैंसर और हृदय रोग जांच के माॅडल लैब

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सरकार ने 1 साल के कार्यकाल पर जनता को दिया बड़ा तोहफा, महीने भर में तैयार होंगे कैंसर और हृदय रोग जांच के माॅडल लैब

देहरादून। उत्तराखंड सरकार अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर प्रदेश की जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाते हुए 1 महीने के अंदर राज्य में कैंसर और हृदय रोग जांच के लिए दो मॉडल लैब स्थापित किया जाएगा। इस लैब के बन जाने के बाद पहाड़ों में रहने वाले लोगों को कैंसर और हृदय रोगों की जांच के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। परेड ग्राउंड में सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारना सरकार की पहली प्राथमिकता है। 

गौरतलब है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ही राज्य में टेली कार्डियोलॉजी और टेली पैथोलॉजी सेवाएं शुरू की जा रही हैं। सीएम ने कहा देश में अपने तरह की पहली लैब 1 महीने के भीतर बनकर तैयार हो जाएंगी। बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए टेलीरेडियोलॉजी और टेली मेडिसिन सेवाओं को शुरुआत पहले ही कर चुकी है और 36 अस्पतालों में यह सुविधा चल रही है। इस सेवा का दूसरे जिलों के अस्पतालों में भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के लोगों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा, 2 सालों में तैयार होगा कंडी मार्ग


यहां बता दें कि सीएम ने कहा कि पिथौरागढ़ और घेस जैसे दूरस्थ स्थानों पर बैठे लोगों को टेलीमेडिसिन तकनीक के जरिए ब्रिटेन में बैठे डॉक्टर इलाज देंगे। सरकार के 1 साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने 108 की 20 नई एम्बुलेंस सेवा का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अप्रैल तक 108 को 111 नई एम्बुलेंस मिल जाएंगी। साथ ही खाद्य पदार्थो की जांच के लिए राज्य में फूड सेफ्टी मोबाइल लैब भी लांच की गई। सीएम ने कहा कि इससे खाद्य पदार्थो की जांच आसानी से हो सकेगी।

आपको बता दें कि सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार किसानों को 2 फीसदी ब्याज पर 1 लाख रुपये तक का लोन दे रही है। अब तक करीब एक लाख से ज्यादा लोगों को लोन दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सस्ते कर्ज योजना का दायरा बढ़ाने पर विचार करेगी और इसमें युवाओं और महिलाओं को भी जोड़ा जाएगा।

Todays Beets: