Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बद्रीनाथ में यात्रियों को परेशान करने वाले भिखारियों और संतों की खैर नहीं, 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बद्रीनाथ में यात्रियों को परेशान करने वाले भिखारियों और संतों की खैर नहीं, 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बद्रीनाथ। मंदिरों के बाहर तीर्थयात्रियों से भीख मांगते हुए कई भिखारियों को आपने देखा होगा। कई बार ये श्रद्धालुओं को परेशान भी करते हैं ऐसे में बद्रीनाथधाम में पुलिस प्रशासन की ओर से भिखारियों और साधु-संतों का सत्यापन कार्य शुरु कर दिया गया है। पुलिस की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर तीर्थयात्रियों से जबर्दस्ती भीख मांगने और उनका पीछा करने वाले भिखारियों की सूची बनानी भी शुरु कर दी है। अभी तक ऐसे 30 भिखारियों पर मुकदमे भी दर्ज किए जा चुके हैं। 

गौरतलब है कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से कई भिखारी जबरन भीख मांगने या उनका पीछा करने लगते हैं। इससे पहले भी ऐसे भिखारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं। बता दें कि इन दिनों चारधाम यात्रा के शुरू होने से बद्रीनाथ धाम में आने वाले यात्रियों का तांता लगा हुआ है ऐसे में यहां भिखारियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। गौर करने वाली बात है कि बद्रीनाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर विजय लक्ष्मी चौक से अलकनंदा पुल तक आस्था पथ के किनारे भिखारियों की लाइन लगी रहती है।

ये भी पढ़ें - शिक्षा विभाग और निजी स्कूलों के बीच तनातनी बरकरार, नोटिस के बदले भेजा नोटिस


यहां ये भिखारी यात्रियों से जबर्दस्ती भीख मांगते हैं। कुछ तो ऐसे भी होते हैं जो उनके पीछे जाकर उन्हें परेशान करते हैं और दान देने के लिए दवाब डालते हैं। इस तरह की शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने बद्रीनाथ से हटाने की मुहिम शुरू कर दी है। बद्रीनाथ के थानाध्यक्ष अनिल जोशी का कहना है कि भिखारियों और साधु-संतों का सत्यापन कार्य शुरु कर दिया गया है। तीर्थयात्रियों से जबर्दस्ती भीड़ मांगने और धर्म के नाम पर उन्हें डराने वाले करीब 30 भिखारियों के खिलाफ मुकदमा  दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे भिखारियों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Todays Beets: