Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए जल्द बनेगा रोपवे, केन्द्र ने की पहल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए जल्द बनेगा रोपवे, केन्द्र ने की पहल

देहरादून। राज्य में पर्यटन की सुविधाओं को विकसित करने के साथ काफी समय से लंबित रोपवे परियोजना पर काम में तेजी लाने की संभावनाएं बढ़ने वाली हैं। प्रदेश में रोपवे परियोजना को लेकर अपर सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में परियोजना से जुड़े लोगों की बैठक हुई है। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि रोपवे परियोजना को आगे बढ़ाने के काम पोर्ट अथाॅरिटी करेगी। इसके लिए केंद्रीय टीम ने वहां जाकर जगहों को चिन्हित कर लिया है और जल्द ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही नैनीताल के स्नो व्यू और चायना स्नो व्यू को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किए जाने की भी योजना है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रोपवे का निर्माण काफी समय से लंबित है। अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसे बनाने की जिम्मेदारी पोर्ट अथाॅरिटी को देने का निर्णय लिया है। अपर सचिव की अध्यक्षता में परियोजना से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में कहा गया है कि केन्द्रीय टीम ने मौके पर जाकर जगहों की निशानदेही कर ली है। अब पोर्ट अथाॅरिटी सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच रोपवे बनाने की दिशा में काम करेगी। 

ये भी पढ़ें -गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव ने की खुदकुशी, प्रताड़ना का आरोप 


यहां बता दें कि रोपवे परियोजना के साथ ही पर्यटक स्थल विकसित करने पर भी जोर दिया जा रहा है। बैठक के दौरान नैनीताल में स्नो व्यू और चायना व्यू लोकेशन और मुक्तेश्वर को रोपवे परियोजना के लिहाज से संभावनाओं से भरपूर माना गया। इन दोनों लोकेशन का केंद्र सरकार की ओर से कामर्शियल सर्वे करा लिया गया है। अब इसे भी पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाएगा।  इसका अलावा प्रदेश सरकार की पेशकश पर अथारिटी टिहरी झील के पास टूरिस्ट डेस्टिनेशन को चिह्नित करेगी, जो पर्यटन और पर्यटकों की सुविधा के लिहाज से पूरी तरह से सुसज्जित होगा। 

 

Todays Beets: