Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य में उच्च शिक्षा व्यवस्था और होगी बेहतर, ‘रूसा’ के तहत केन्द्र देगा 300 करोड़ रुपये की मदद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य में उच्च शिक्षा व्यवस्था और होगी बेहतर, ‘रूसा’ के तहत केन्द्र देगा 300 करोड़ रुपये की मदद

देहरादून। राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए सरकार की तरफ से लगातार कोशिशें की जा रही हैं। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान(रूसा) के तहत केन्द्र सरकार की तरफ से भी मदद दी जा रही है। केन्द्र ने अब तक इस योजना के तहत दी दी रही सहायता राशि को 140 करोड़ से बढ़ाकर 300 करोड़ कर दिया है। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि इन पैसों की सहायता से राज्य में स्थित उच्च शिक्षण संस्थानों में बुनियादी सुविधाओं के विकास साथ वहां शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार किया जाएगा।

गौरतलब है कि रूसा के तहत राज्य को अभी तक 140 करोड़ रुपये दिए जा रहे थे जिसे प्रदेश के 36 काॅलेजों और 3 विश्वविद्यालयों और 1 एकेडमिक संस्थान में हर सुविधाओं के विकास पर खर्च किया जा रहा था। अब उत्तराखंड को डबल इंजन वाली सरकार का फायदा मिल रहा है और प्रदेश में ‘विकास’ की गाड़ी रफ्तार पकड़ चुकी है। 

ये भी पढ़ें - अब शराब पीकर ड्राईविंग सीट पर बैठने पर नहीं होगी गाड़ी स्टार्ट, अल्मोड़ा के छात्रों ने तैयार कि...

आपको बता दें कि केन्द्र ने अब रूसा के तहत दी जाने वाली रकम को बढ़ाकर 300 करोड़ कर दिया है। उच्च शिक्षा मंत्री डाॅक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि रूसा के तहत चलने वाले विश्वविद्यालयों के 13 कंपोनेंट होते हैं जिनमें रिसर्च वर्क से लेकर अनुसूचित जाति, जनजाति और लैब की सुविधा देने जैसी बातें शामिल होती हैं। गौर करने वाली बात है कि रूसा के तहत दी जाने वाली रकम का 90 फीसदी हिस्सा केन्द्र और 10 फीसदी हिस्सा राज्य के द्वारा वहन किया जाता है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ इलाके में स्थित काॅलेजों को रूसा के तहत लाने की तैयारी शुरू कर दी है। 


डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि नए शिक्षा सत्र से ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया पर अमल किया जा रहा है। जिस कॉलेज में जितनी सीटें निर्धारित होगी उतनी ही सीटें भरी जाएंगी लेकिन सरकार की कोशिश है कि उच्च शिक्षा से कोई भी छात्र वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम समय पर आए इसके लिए निर्धारित समय पर मूल्यांकन का काम शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। 

 

Todays Beets: