Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चार धाम यात्रा के लिए 15 दिन शेष , बद्रीनाथ धाम मार्ग पर पैदल चलना दूभर , डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चार धाम यात्रा के लिए 15 दिन शेष , बद्रीनाथ धाम मार्ग पर पैदल चलना दूभर , डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

चमोली । देश में एक बार फिर से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है । यात्रा के शुरू होने में महज 15 दिन शेष रह गए हैं , लेकिन इस यात्रा को लेकर मूलभूत सुविधाओं का स्तर बेहद खराब है । चार धाम यात्रा के मार्ग पर किसी वाहन का चलना तो दूर ऋद्धालुओं का पैदल चलने तक दूभर है । इस सब को लेकर चमोली की डीएम स्वाती भदौरिया ने बद्रीनाथ यात्रा मार्ग का दौरा किया । इस मार्ग का दौरान करने के दौरान जिलाधिकारी भी चौंक गईं। यहां न तो पानी पीने की कोई व्यवस्था नजर आई , न यात्रियों के लिए शौचालय की। इसी क्रम में यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय की स्थिति भी काफी खराब नजर आईं। इससे गुस्साई जिलाधिकारी ने संबधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं।

बता दें कि चार धाम यात्रा को उत्तराखंड के लिए एक बड़ा आयोजन माना जाता है । चार धाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश विदेश से उत्तराखंड में आते हैं । बड़ी संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री दर्शन के लिए उत्तराखंड आते हैं। पिछले कुछ सालों में श्रद्धालुओँ की संख्या में इजाफा होता जा रहा है , लेकिन इन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

यात्रा से करीब दो हफ्ते पहले चमोली की जिलाधिकारी स्वाती भदौरिया ने बद्रीनाथ यात्रा मार्ग का दौरा किया तो पाया कि यहां मौजूद प्याऊ सूखे पड़े थे। स्थिति इतनी खराब थी कि प्याऊ एक ओर गंदे पड़े थे वहीं इनकी टोटियां भी टूटी हुई थी। बता दें कि बद्रीनाथ धाम में अंडरग्राउडं बिजली लाइन विछाने का काम कर रही प्राइवेट कंपनी ने टैक्सी स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क को बिना किसी अनुमति के खोद डाला है । इसके चलते यहां सड़क का हाल काफी खराब हो गया है । इसके चलते यात्रा मार्ग पर कोई वाहन तो क्या कोई यात्री पैदल भी नहीं चल पाएगा । यात्रियों के लिए बने प्रतीक्षालय में बकरियां बांधी हुई थीं।


इस स्थिति को देखते हुए डीएम स्वाती भदौरिया ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इस क्षेत्र में यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि अगले दौरे से पहले उन्हें ये सब खामियां दूर मिलनी चाहिए।

 

Todays Beets: