Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में पर्यटन स्थलों के करीब और चार धाम यात्रा के रूट पर भारी जाम , घंटों सड़कों पर बिता रहे लोग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में पर्यटन स्थलों के करीब और चार धाम यात्रा के रूट पर भारी जाम , घंटों सड़कों पर बिता रहे लोग

देहरादून । अगर आप चार धाम यात्रा या घूमने के लिए उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में जाना चाह रहे हैं तो जरा इस खबर को जरूर पढ़ लें । असल में उत्तर भारत में पड़ रही प्रचंड गर्मी और गर्मियों की छुट्टी के चलते मैदानी इलाकों से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। इस सब के बीच इन दिनों चार धाम यात्रा भी जारी है , जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का रुख पहाड़ों की ओर हो रहा है। ऐसे हालात में अब आलम ये है कि चार धाम यात्रा के रूट पर लंबा लंबा जाम लग रहा है । वहीं उत्तराखंड के विख्यात पर्यटन स्थल नैनीताल और मसूरी में भी लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है । इन स्थलों पर जहां लोगों को पार्किंग के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है , वहीं कई जगह होटलों में जगह नहीं मिल रही है ।

टिहरी झील में शुरू हुई ‘स्कूबा डाइविंग’ , 2 हजार रुपये में पर्यटक ले सकेंगे मजा

बता दें कि इन दिनो चारधाम यात्रा अपने चरम पर है । हर दिन हजारों की संख्या में तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब पहुंच रहे हैं । लेकिन मार्ग में ट्रैफिक जाम के कारण तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी हो रही है ।  जनपद चमोली के यात्रा मार्ग में पीपलकोटी बाजार व जोशीमठ हेलंग व जोशीमठ मारवाड़ी बैंड के पास सड़क संकरी होने के चलते सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है । इन दिनों यहां वाहनों की लंबी कतार देखी जा रही है । पर्यटकों को अपना काफी समय जाम में बिताना पड़ रहा है ।  

पुलिस प्रशासन ने जाम की कुछ जगहों को चिन्हित करते हुए वहां सुगम याताताय की व्यवस्था बनाई है, लेकिन बहुत बड़ी संख्या में वाहनों के आने के चलते जाम की स्थिति बन जा रही है । एसपी यशवंत चौहान ने कहा कि जोशीमठ से पहले हेलंग से लेकर और जोशीमठ से आगे मारवाड़ी तक सिंगल रोड है । उन्होंने कहा कि पहले ही आग्रह किया गया था कि ऋषिकेश से ऊपर बड़ी बसों को नहीं आने दिया जाए। फिर भी चारधाम यात्रा में बड़ी-बड़ी बसें भी आ रही हैं. उन्होंने कहा कि इसी वजह से रास्ते जाम हो रहे हैं।


मसूरी कैंपटी रोड पर अनियंत्रित कार खाई में गिरी , 4 पर्यटकों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

वहीं अगर बात नैनीताल रूट की करें तो वहां भी स्थिति ठीक नहीं है । लोगों को कई कई घंटों के इंतजार के बाद वाहन समेत एंट्री दी जा रही है । पिछले कुछ दिनों से हाल ये हैं कि लोगों को बस अड्डों पर सोना पड़ रहा है । इसके साथ ही मसूरी की बात करें तो वहां जाने वाले रास्ते में पिछले कुछ दिनों से भारी जाम का सामना लोगों को करना पड़ रहा है । इतना ही नहीं देहरादून में गुच्चू पानी समेत अन्य पर्यटकों स्थलों के आसपास भी भारी जाम होने के चलते लोगों इन पर्यटक स्थलों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

 

Todays Beets: