Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीन दौरे के दौरान उत्तराखंडी शेफ की बनाई ‘फिरनी’ के मुरीद हुए पीएम मोदी, कहा-लाजवाब

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीन दौरे के दौरान उत्तराखंडी शेफ की बनाई ‘फिरनी’ के मुरीद हुए पीएम मोदी, कहा-लाजवाब

उत्तरकाशी। ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन गए प्रधानमंत्री का दिल उत्तरकाशी के सुरेश बेलवाल ने जीत लिया। पीएम के चीन प्रवास के दौरान उनके लिए खाना तैरूार करने की जिम्मेदारी जिन शेफ को सौंपी गई थी उनमें टिहरी गढ़वाल के द्वारी गांव के रहने वाले सुरेश बेलवाल भी शामिल थे। बेलवाल द्वारा बनाई ‘चीनी खीर’ की प्रधानमंत्री मोदी ने खूब तारीफ की है। सुरेश बेलवाल के अनुसार खीर खाकर मोदी ने कहा-लाजवाब।

2014 से चीन के रेस्तरां में काम कर रहे

गौरतलब है कि टिहरी गढ़वाल के द्वारी गांव के रहने वाले सुरेश पिछले तीन साल से चीन के छेंग्दू शहर के एक रेस्तरां ‘तंदूरी’ में कुक हैं। 35 साल के सुरेश बेलवाल के पिता बनीता प्रसाद किसान हैं और गांव में ही रहते हैं जबकि उनके दो बड़े भाई भी होटल व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। कुकिंग का प्रशिक्षण लेने के बाद उन्होंने भारत के कई रेस्तरां में काम किया और वर्ष 2014 में चीन चले गए। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में 7 सालों के बाद एक बार होगी क्वींस बेटन रिले, राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय स्तर के ख...

फिरनी के मुरीद हुए मोदी


आपको बता दें कि ब्रिक्स सम्मेलन के दौरे पर चीन गए पीएम और विदेश मंत्री के भोजन की जिम्मेदारी सुरेश और तीन अन्य साथियों को सौंपी गई थी। सुरेश के अनुसार नाश्ते में प्रधानमंत्री को आलू चिप्स, समोसा और पनीर टिक्का परोसा गया जबकि दोपहर के भोजन के लिए उनकी टीम ने भिंडी मसाला, बैंगन भरता, मिस्सी रोटी, प्लेन रोटी, दाल और फिरनी तैयार की गई। सुरेश के अनुसार प्रधानमंत्री को फिरनी सबसे ज्यादा पसंद आई। बता दें कि फिरनी एक चीनी व्यंजन है, जो खीर के जैसा होता है इसे चावलों को पीसकर तैयार किया जाता है। 

पीएम ने की तारीफ

पीएम ने सुरेश को बुलाकर फिरनी तैयार करने की विधि भी पूछी। सुरेश ने बताया कि पीएम ने उनसे पूछा कहां के रहने वाले हो। इस पर उन्होंने जब उत्तराखंड का टिहरी गढ़वाल बताया तो मोदी ने कहा कि ‘उत्तराखंड के लोग दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहे हैं।’ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी सुरेश द्वारा तैयार किए आलू जीरा, कड़ाही पनीर, दाल मक्खनी, जीरा चावल के अलावा मिस्सी रोटी और लच्छी परांठा भी तैयार किया गया। सुषमा ने भी इस स्वाद की भरपूर सराहना की।

Todays Beets: