Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केदारनाथ में प्रसाद की थाली में चौलाई का लड्डू होना अनिवार्य, दुकानों में माल्टा और बुरांश का जूस नहीं रखने पर होगी कार्रवाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केदारनाथ में प्रसाद की थाली में चौलाई का लड्डू होना अनिवार्य, दुकानों में माल्टा और बुरांश का जूस नहीं रखने पर होगी कार्रवाई

केदारनाथ। केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की कवायद तेज कर दी गई है। केदारनाथ के दौरे पर गए जिलाधिकारी ने मंदिर में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद की थाली में चौलाई के लड्डू का होना अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही दुकानों में माल्टा और बुरांश के जूस को रखना अनिवार्य कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा तैयार किए जाने वाले पैकेटों में तो चौलाई के लड्डू दिखाई देते हैं लेकिन मंदिर में चढ़ाने वाली थाली से वो गायब है। इसके साथ बिना हाॅकर के चलने वाले घोड़ों और खच्चरों के मालिकों के लाईसेंस को रद्द कर दिया गया है।

गौरतलब है कि चारधाम यात्रा के दौरान स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलने से राज्य के किसानों को काफी फायदा होगा। बता दें कि जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य के विकास में व्यापारियों को भी सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय दुकानांे में माल्टा और बुरांश का जूस नहीं रखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - मोबाइल नहीं तो वोट नहीं, 16 गांवों ने लिया थराली विधानसभा उपचुनाव के बहिष्कार का फैसला


इसके साथ ही बिना हाॅकरों के चलने वाले घोड़ों के मिलने से घोड़ा मालिकों के लाईसेंस को भी रद्द कर दिया है। डीएम ने अपनी निरीक्षण के दौरान केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से यात्रा व्यवस्था की जानकारी ली और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने घोड़ा पड़ाव के पशु चिकित्सालय में साइन बोर्ड लगाने, उरेडा को भैरव गदेरे में विद्युत व्यवस्था स्थापित करने को भी कहा है।  

Todays Beets: