Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब चारों धाम में फैलेगी प्रदेश के फूलों की खुशबू, कलस्टर आधारित खेती को मिलेगा बढ़ावा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब चारों धाम में फैलेगी प्रदेश के फूलों की खुशबू, कलस्टर आधारित खेती को मिलेगा बढ़ावा

देहरादून। उत्तराखंड के चारों धाम इस बार प्रदेश में ही पैदा होने वाले फूलों की खुशबू से गुलजार होंगे। सरकार की तरफ से राज्य में फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि चारों धाम के मंदिरों के कपाट खुलने के मौके पर उन्हें पूरी तरह से फूलों से सजाया जाता है लेकिन प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में फूल उपलब्ध नहीं होने की वजह से दूसरे राज्यों से फूल मंगाना पड़ता है लेकिन अब सरकार ने ऐसी योजना बनाई है कि प्रदेश में ही फूलों की पैदावार की जाएगी। 

गौरतलब है कि चारों धामों की कपाट खुलने और कपाट बंद होने पर फूलों से भव्य सजावट की जाती है। इसके साथ ही यात्रा के दौरान भी मंदिरों की सजावट और पूजा के लिए फूलों की भारी मांग रहती है। यह फूल दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों की मंडियों से मंगाए जाते हैं लेकिन अब कृषि विभाग ने राज्य के किसानों को ही फूलों की सप्लाई के लिए प्रोत्साहित करने की पहल की है। इसके लिए चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में पुष्पोत्पादन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। सरकार की मंशा कलस्टर आधारित फूलों की खेती को बढ़ावा देना है।

ये भी पढ़ें - संविदा पर काम करने वालों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, समान काम के लिए समान वेतन देने के आदेश


बता दें कि पहले यहां छिद्दरवाला इलाके में फूलों की खेती की जाती थी लेकिन काश्तकारों को बाजार और उचित दाम नहीं मिलने के चलते उन लोगों ने इसकी खेती बंद कर दी। अब राज्य का कृषि विभाग एक बार फिर से काश्तकारों को सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही है। 

Todays Beets: