Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीएम रावत ने देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की, कहा- सड़कों की बार-बार खुदाई से बचने के लिए परमानेंट डक्ट बनाए

अंग्वाल संवाददाता
सीएम रावत ने देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की, कहा- सड़कों की बार-बार खुदाई से बचने के लिए परमानेंट डक्ट बनाए

देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को विधानसभा में देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निर्मित होने वाली स्मार्ट रोड, मल्टी यूटिलिटी डक्ट, ड्रेनेज तथा जलापूर्ति एवं सीवरेज से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहर को सुविधा युक्त बनाने के लिये इन योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा इसके क्रियान्वयन में विषय विशेषज्ञों का सहयोग लेन के साथ ही भारत सरकार की तकनीकि दक्षता युक्त संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाय। सीएम ने इस दौरान कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा विद्युत तार, पेयजल लाईन, सीवर, टेलीफोन आदि हेतु सड़कों की खुदाई करा दी जाती है। इसको रोकने के लिये सभी मुख्य मार्गों पर परमानेंट डक्ट बनाने से बेहतर जन सुविधाओं के विकास में मदद मिलेगी। 

समीक्षा के बाद सीएम ने कहा कि बिजली, पानी, टेलीफोन व विद्युत लाइनों के जाल के साथ ही सड़कों पर बेतरतीब खड़े बिजली के खंबों के हटने से भी यातायात संचालन में सुविधा रहेगी। इस दौरान उन्होंने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सड़कों के अंदर नए सिरे से सीवर लाइन बिछाने तथा शहर का बेहतर ड्रेनेज प्लान बनाने स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों में पारदर्शिता व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। 


मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड आने वाले लोग प्रदेश की अच्छी छवि लेकर वापस जाएं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास गंदगी, जल भराव और सडकों की समस्याओं से पूर्ण रूप से छुटकारा दिलाना है। उन्होंने जनता की समस्याओं को चिन्हित कर उसके तत्काल समाधान वाला सिस्टम बनाये जाने पर भी बल दिया।  

Todays Beets: