Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुख्यमंत्री तक पहुंची हादसों की शिकायत, बल्लीवाला फ्लाईओवर के डिजाइन की हो सकती है जांच!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुख्यमंत्री तक पहुंची हादसों की शिकायत, बल्लीवाला फ्लाईओवर के डिजाइन की हो सकती है जांच!

देहरादून। राज्य की पूर्व कांग्रेसी सरकार के द्वारा बनवाए गए बल्लीवाला फ्लाईओवर की जांच हो सकती है। धर्मपुर से भाजपा के मंडल महामंत्री महेश पांडे ने इसकी बनावट को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की है। बता दें कि बल्लीवाला फ्लाईओवर को केन्द्र सरकार ने फोरलेन बनाने की स्वीकृति दी थी लेकिन राज्य सरकार ने इसे दो लेन का बना दिया। फ्र्लाअओवर की चौड़ाई कम होने की वजह से यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री इसकी जांच के आदेश दे सकते हैं। 

सीएम से की शिकायत

गौरतलब है कि चुनाव से पहले कांग्रेस की सरकार ने करोड़ों रुपये की लागत से तैयार देहरादून के इस फ्लाईओवर का उद्घाटन कर जनता से वाहवाही लूटी थी। दरअसल केन्द्र ने इसे फोरलेन बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी लेकिन राज्य सरकार ने इसे अपनी मर्जी से दो लेन का कर दिया। इसके बाद भी सड़क के बीच में कोई डिवाइडर नहीं दिया गया जिससे कि आने और जाने वाले वाहनों के बीच दूरी बनी रहे। धर्मपुर से भाजपा मंडल के महामंत्री महेश पांडे ने इसके फोरलेन की जगह टू लेन और फ्लाईओवर की कम चौड़ाई की वजह से होने वाले हादसे की शिकायत मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से की है। 


ये भी पढ़ें - डीएवी पीजी काॅलेज में हुए नामांकन फर्जीवाड़े की होगी जांच, लिप्त कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

हो सकती है जांच!

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि फ्लाईओवर की चौड़ाई कम होने और एप्रोच रोड पर मोड़ होने के कारण कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर की डिजाइन और इसकी चौड़ाई की सड़क सुरक्षा मानकों के आधार पर जांच कराई जाए। इसके साथ उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाउ जिन्होंने सरकार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन की जगह टू लेन फ्लाईओवर बनाने की सलाह दी। जनभावना से जुड़ा मुद्दा होने के चलते ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री जल्द ही इस मामले की जांच के आदेश दे सकते हैं।   

Todays Beets: