Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मैंने राजनीति को कभी करियर नहीं माना, मेरे लिए राजनीति जनसेवा का एक माध्यम – सीएम त्रिवेंद्र रावत

अंग्वाल संवाददाता
मैंने राजनीति को कभी करियर नहीं माना, मेरे लिए राजनीति जनसेवा का एक माध्यम – सीएम त्रिवेंद्र रावत

देहरादून । राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कभी भी राजनीति को अपने करियर के तौर पर नहीं देखा, उन्होंने हमेशा राजनीति को समाज सेवा का एक हिस्सा माना। मैंने राजनीति में किए गए कार्यों को अपना कर्तव्य माना है। मेरे लिए हमेशा राजनीति जनसेवा का एक माध्यम रहा है। सीएम रावत ने ये बातें मंगलवार को सीएम आवास में पहुंचे सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने भेंट के दौरान कहीं।

छात्रों ने पूछा था राजनीति बतौर करियर पर सवाल

सीएम से अनौपचारिक संवाद के दौरान कई छात्र-छात्राओं ने उनसे विभिन्न विषयों को लेकर कई सवाल किए। इस दौरान एक छात्र ने सीएम से पूछा कि क्या राजनीति को कैरियर के रूप में चुनना चाहिए। इसके जवाब में सीएम रावत ने कहा कि राजनीति को कभी भी कैरियर नहीं बल्कि सामाजिक कार्य व जन सेवा का माध्यम मानना चाहिए।

पिथौरागढ़ में व्हाट्सएप पर रची जा रही थी रक्षामंत्री की हत्या  की साजिश, 2 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पलायन के सवाल पर भी बोले रावत


इसी क्रम में जब एक छात्र ने राज्य में पलायन से जुड़ा एक प्रश्न दागा तो उन्होंने कहा - राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सुविधाओं में सुधार करके ही पलायन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। राज्य के सीमांत क्षेत्रों में आबादी का सामरिक महत्व है। सेना को नैतिक बल, सूचनाएं व समर्थन देने में स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। 

अर्जुन पुरस्कार के लिए सिफारिश हुआ रुद्रपुर के मनोज सरकार का नाम, दुनिया के नंबर 1 शटलर का ताज रखा बरकरार

छात्रों को प्रोत्साहित किया

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल प्रशासन व छात्र-छात्राओं को सेलाकुई के कुछ सरकारी विद्यालयों को गोद लेकर वहां शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजिक तथा आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर छात्र-छात्राएं गुरु ऋण चुका सकते हैं। इससे छात्र-छात्राओं में सेवा भाव तथा सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरुचि उत्पन्न होगी।

टिहरी में लगेगा साहसिक खेलों के शौकीनों का जमावड़ा, झील में फिर से शुरू हुआ वाटर स्पोर्टस 

Todays Beets: