Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में आएगी बेहतरी, दून में बनेगा 300 बिस्तरों वाला जच्चा-बच्चा अस्पताल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में आएगी बेहतरी, दून में बनेगा 300 बिस्तरों वाला जच्चा-बच्चा अस्पताल

देहरादून। राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटी त्रिवेन्द्र रावत सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने राज्य में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना  ‘आयुष्मान भारत’ का शुभारंभ करते हुए कहा राज्य में जल्द ही 300 बिस्तरों वाले जच्चा-बच्चा अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इस अस्पताल में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का भी इलाज किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के 37 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किए। सीएम ने योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे देश में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत होगी। 

गौरतलब है कि इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आयुष्मान भारत’ योजना की शुरुआत ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया’’ की तर्ज पर शुरू की गई है। इसके तहत नेत्र विकित्सालय और कोरोनेशन अस्पताल एक साथ मिलकर काम करेंगे। यह जिला अस्पताल की प्रथम व द्वितीय यूनिट के तौर पर काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनेशन अस्पताल की क्षमता को भी बढ़ाने का काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अस्पताल से सटी खाली जमीन पर 100 बिस्तरों वाले चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - राफेल सौदे पर सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिया आड़े हाथों, कहा-गलत स्क्रिप्ट ...

यहां बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। नेत्र चिकित्सालय में जच्चा-बच्चा युनिट का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की प्रसूति अस्पताल में कराई जाए। मुख्यमंत्री ने सरकारी पहल और स्वास्थ्य विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में संक्रामक बीमारियों पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। 


गौर करने वाली बात है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं को दूर-दराज इलाकों तक पहुंचाने की कोशिशें की जहा रही हैं। टेली रेडियोलाजी, टेली मेडिसिन और अब टेली कार्डियोलाजी इसी की एक शुरुआत है। पौड़ी में टेली कार्डियोलाजी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कुछ वक्त में प्रदेशभर में ओएफसी पहुंच जाएगी तो इस मुहिम को और बल मिलेगा। 

 

Todays Beets: