Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के विकास के लिए अलग हटकर सोचना पड़ेगा - त्रिवेन्द्र सिंह रावत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के विकास के लिए अलग हटकर सोचना पड़ेगा - त्रिवेन्द्र सिंह रावत

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपनी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि राज्य में उनकी सरकार ने कानून व्यवस्था का राज कायम किया है और दिन ब दिन प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य में बिजली के घाटे को काफी हद तक कम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंवेस्टर्स समिट के चलते राज्य में बड़े पैमाने पर निवेशक आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर पर अपनी राय रखते हुए कहा कि राम मंदिर तो बनना ही चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए अलग हटकर सोचना पड़ेगा।

गौरतलब है कि सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि राज्य को माफियाओं से मुक्त किया है। न्यूज चैनल आजतक के कार्यक्रम ‘एजेंडा आजतक’ में जब उनसे पूछा गया कि उनके कार्यकाल में सबसे बड़ा क्या कार्य हुआ है? इस पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने के बाद प्रदेश में छिटपुट हड़ताल और प्रदर्शन को छोड़कर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने कि उन्होंने जनता के बीच जाकर कहा कि हड़ताल और प्रदर्शन करने से मसले का हल नहीं निकलने वाला है। किसी भी मसले का हल बैठकर बात करने से ही निकलेगा तो हड़ताल या अनशन करने से पहले टेबल पर बैठकर इसका हल निकाल लिया जाए। 

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का ‘उत्तराखंडी’ योगा शिक्षक हुआ गिरफ्तार, विदेशी से ठगे 5 लाख रुपये


यहां बता दें कि उन्होंने ट्रांसफर-पोस्टिंग के सवाल पर कहा कि पहले की सरकारों में यह एक बड़ा रैकेट चल रहा था लेकिन उनकी सरकार ने उस पर पूरी तरह से रोक लगाने के साथ ही इसमें पारदर्शिता लाने के लिए पूरी कोशिश की है। अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि राम मंदिर तो बनना ही चाहिए। प्रदेश में निवेश के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंवेस्टर्स समिट के कारण राज्य मंे बड़े पैमाने पर निवेश आए हैं।

राज्य में पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कहा कि इंवेस्टर्स समिट के दौरान उनकी देश के कई राज्यों और विदेशों की यात्रा के बाद विदेशी सैलानियों को प्रदेश में आने के लिए आकर्षित किया है। त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि राज्य में विकास करने के लिए अलग हटकर सोचना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड फिल्म शूटिंग का केंद्र बन गया है और उत्तराखंड को बॉलीवुड इंडस्ट्री ने फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड दिया है। फिल्मों की शूटिंग शुरू होने से भी यहां पर्यटन को काफी बढ़ावा मिल रहा है। 

Todays Beets: