Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने चमोली को दी बड़ी सौगात, 10 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने चमोली को दी बड़ी सौगात, 10 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

चमोली। आम जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए जनसुनवाई के लिए मुख्यमंत्री चमोली पहुंचकर वहां के लोगों की बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने गोपेश्वर में 298.70 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पीपलकोटी-सल्ला मोटर मार्ग से सल्ला-रैतोली मोटर मार्ग, 200.00 लाख रुपये की लागत की कल्प गंगा नदी पर 90 मीटर स्पान पैदल सेतु के निर्माण, 185.60 लाख रुपये की जिलासू-उत्तरौं मोटर मार्ग का पीसी द्वारा डामरीकरण कार्यों सहित कुल 684.30 लाख रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।

परियोजनाओं का लोकार्पण

गौरतलब है कि राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार पूरी कोशिश में जुटी है। गोपेश्वर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 176.37 लाख रुपये की लागत से निर्मित बछेर-टेडा खनसाल मोटर मार्ग, 101.93 लाख रुपये की लागत से निर्मित उडामाण्डा-रौता मोटर मार्ग के कि.मी. 24 में 36 मीटर स्पान स्टील गर्डर सेतु, 229.03 लाख रुपये की लागत से निर्मित सेमी-पनाई उत्तरौं मोटर मार्ग के किलोमीटर 3 एवं 15 में 36 मीटर स्पान स्टील सेतु सहित कुल 507.33 लाख रुपये की लागत की योजनाओं का लोकापर्ण भी किया।

ये भी पढ़ें - आयुर्वेदिक दवा के सैंपल जांच में हुए फेल, दवा सप्लाई करने वाली कंपनी पर होगी कार्रवाई


तकनीकी शिक्षा के लिए संस्थान

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चमोली में नगर पालिका द्वारा निर्मित गोपेश्वर बस स्टेशन के समीप पार्किंग, रैन बसेरा भवन एवं बहुउद्देश्यीय पार्किंग, हड़को से वित्त पोषित रैन बसेरा भवन, नैग्वाड में टीचर्स काॅलोनी के समीप पार्किंग, पठियालधार में पार्किंग स्थल का लोकार्पण तथा पीजी काॅलेज के समीप बहुउद्देश्यीय भवन पर बरात घर एवं पार्किंग स्थल का शिलान्यास भी किया। जन सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। युवाओं को रोजगार दिलाने और पलायन को रोकने के लिए राज्य में उच्च स्तर की संस्थाएं सीपीईटी, हाॅस्पिटल्टि यूनिवर्सिटी तथा फैशन टैक्नोलाॅजी संस्थान की स्थापना की जा रही है। जिससे राज्य के युवाओं को तकनीकी शिक्षा के साथ रोजगार भी मिल सके। 

Todays Beets: