Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीएम रावत का ऐलान , उत्तराखंड के शहीदों के परिजनों को दिए जाएंगे 25-25 लाख रुपये

सीएम रावत का ऐलान , उत्तराखंड के शहीदों के परिजनों को दिए जाएंगे 25-25 लाख रुपये

देहरादून । पुलवामा में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के जो जवान शहीद हुए हैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार उनके परिजनों को 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इससे पहले सीएम ने आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस कायराना हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हमस ब शहीदों के परिजनों के साथ है। हमारी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। पुलवामा की घटना का हमारे वीर जवान करारा जवाब देंगे। 

बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मूल रूप से उत्तरकाशी के बनकोट गांव निवासी CRPF जवान मोहन लाल रतूड़ी भी शहीद हो गए हैं। वर्तमान में वह देहरादून के कांवली रोड स्थित एमडीडीए कॉलोनी में रहते थे। वहीं उद्यमसिंह नगर के खटीमा निवासी वीरेंद्र राणा भी इस आतंकी हमले में शहीद हुए हैं। इन शहीदों के परिजनों को अब सरकार ने 25-25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।


सीएम रावत ने इस दौरान दोहराया है कि देश में जब भी कोई संकट आता है ऐसे समय में हम सब एक रहते हैं। हम सबकी भावना भी एक ही रहती है। शहीदों के सम्मान में राज्य सरकार द्वारा सैन्य व अर्द्धसैनिक बलों के आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार सेवा योजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना  हमारा गौरव है। देश पर आने वाले किसी भी संकट का मुकाबला करने के लिए हमारे सैन्य बल समर्थ है। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं में जोश साहस तथा देश प्रेम का जज्बा है। इतना ही नही मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अपने शनिवार के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।  

Todays Beets: