Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दुश्मनों से बदला लेना गुड्डे-गुड़ियों का खेल नहीं , सेना और रणनीतिकार समय आने पर कार्रवाई करेंगे - त्रिवेंद्र सिंह रावत

अंग्वाल संवाददाता
दुश्मनों से बदला लेना गुड्डे-गुड़ियों का खेल नहीं , सेना और रणनीतिकार समय आने पर कार्रवाई करेंगे - त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को कहा कि उन्हें देश के जाबांज शहीदों पर गर्व है। उनके खून की एक एक बूंद का दुश्मनों से बदला लिया जाएगा। हालांकि सीएम ने इस दौरान केंद्र सरकार की स्थिति को स्प्ष्ट किया कि दुश्मनों से बदला लेना कोई गुड्डे गुड़ियों का खेल नहीं हैं। इस विषय को हम अपनी सेना और रणनीतिकारों पर छोड़ देना चाहिए। सरकार के रणनीतिकार इस मुद्दे पर अपना लाइन ऑफ एक्शन बना रहे हैं, समय आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड लंबे समय से वीरभूमि के नाम से जाना जाता रहा है। सेना सही समय पर कार्रवाई का निर्णय लेंगे, सरकार को जनभावनाओं का ख्याल है।

 देहरादून के मेजर विभूती नायारण ढौंढियाल मुठभेड़ में शहीद , मेजर चित्रेश के बाद शहर ने खोया अपना वीर सपूत

बता दें कि सोमवार को देहरादून से जहां एक शहीद मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट की अंतिम यात्रा निकली, वहीं देहरादून के एक अन्य मेजर विभूति नारायण ढौंडियाल के पुलवामा में जारी मुठभेड़ में शहीद होने की खबर आ गई। देश-प्रदेश के लोगों ने उनकी शहादत पर श्रद्धांजलि दी । इस सब के बीच राज्य के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में विधानसभा में भी प्रदेश और देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इससे इतर , सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देश के शहीदों के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा । लेकिन दुश्मनों से बदला लेना कोई गुड्डे गुड़ियों का खेल नहीं है। समय आने पर सेना इन जवानों की शहादत का बदला लेगी।

मेजर चित्रेश बिष्ट को हरिद्वार में अंतिम विदाई , राजनकीय सम्मान से अंतिम संस्कार


असल में सीएम रावत प्रेमनगर आश्रम में हुए स्वयंसेवक संघ के अनुशांगिक संगठनों की समन्वय बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। बंद सभागार में उन्होंने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेताओं से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

 

देहरादून में अब मेजर विभूति नारायण ढौंडियाल के घर छाया मातम, कुछ समय पहले ही हुई थी शादी

Todays Beets: