Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दून शहर में पानी की किल्लत होगी दूर, अगले महीने सीएम करेंगे सौंग बांध का शिलान्यास

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दून शहर में पानी की किल्लत होगी दूर, अगले महीने सीएम करेंगे सौंग बांध का शिलान्यास

देहरादून। दून शहर के लोगों को पानी के संकट से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी। इसके लिए अगले महीने सौंग बांध योजना का शिलान्यास किया जाएगा। पशुपालन निदेशालय में हुए एक कार्यक्रम के दौरान इस बात की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सौंग एवं सूर्याधार बांध से देहरादून शहर के पेयजल संकट का पूरी तरह समाधान हो जाएगा। इससे हर साल 100 करोड़ की बिजली की बचत होगी। सीएम ने बताया कि पंचेश्वर बांध योजना में भी पेयजल के कंपोनेंट को शामिल किया गया है। 

2021 में तैयार होंगे प्रोजेक्ट

गौरतलब है कि प्रदेश के सिंचाई विभाग ने महत्वाकांक्षी सौंग नदी बांध और थानो रोड सूर्याधार प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने के लिए तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। आने वाले अगले 30 साल तक देहरादून की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए बनाए जा रहे प्रोजेक्ट के साल 2021 तक तैयार होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि सूर्याधार बैराज के लिए टेंडर भी जारी हो चुके हैं। गर्मी के दिनों में दून के लोगों को पानी का काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं बिजली संकट और ट्यूबवेल खराब होने शहर पेयजल संकट की जद में आ जाता है। ऐसे में पानी की समस्या से निपटने के लिए सिंचाई विभाग ने सौंग बांध का डीपीआर तैयार कर लिया है। विभाग की डीपीआर के अनुसार सौंग बांध पर करीब 990 करोड़ और सूर्याधार बैराज पर 45 करोड़ खर्च आएगा। 

ये भी पढ़ें - अगले महीने से शुरू होगी दून-पंतनगर हवाई सेवा, अन्य शहर भी जुड़ेंगे

सौंग बांध


बताया जा रहा है कि सौंग बांध के निर्माण का काम 990 करोड़ रुपये की लागत से 2021 में पूरा होगा। इस कंक्रीट बांध के जलाशय से 178 एमएलडी(मिलियन लीटर प्रतिदिन) पानी दून को मिलेगा। बांध योजना की वजह से 2 गांवों के 61 परिवार को विस्थापित करना पड़ेगा। जलाशय को भरने में पांच माह का समय लगेगा। 

सूर्याधार बैराज

थानों स्थित जाखन नदी पर बनने वाले सूर्याधार बैराज की ऊंचाई 10 मीटर और लम्बाई 700 मीटर होगी। सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि सौंग और सूर्याधार परियोजनाएं 80 के दशक की प्रस्तावित योजनाएं थीं जो कई कारणों की वजह ये अमल में नहीं आ सकी। सूर्याधार बैराज के लिए पहला टेंडर जारी कर दिया है। इन दोनों योजनाएं के पूरा हो जाने से दून शहर को साल 2051 तक पानी की दिक्कत नहीं होगी। 

Todays Beets: