Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस का आरोप ,  सिर्फ भाजपा पार्षदों के निगम क्षेत्र में बन रहे हैं अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड 

अंग्वाल संवाददाता
कांग्रेस का आरोप ,  सिर्फ भाजपा पार्षदों के निगम क्षेत्र में बन रहे हैं अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड 

देहरादून । प्रदेश कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। इस बार मुद्दा नगर निगम क्षेत्र में अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनने से जुड़ा है। कांग्रेस का कहना है कि गोल्डन कार्ड केवल भाजपा के पार्षदों वाले वार्ड में ही क्यों बनाए जा रहे हैं? आखिल जहां कांग्रेस व अन्य दलों के पार्षद हैं उन निगम क्षेत्रों में गोल्जन कार्ड बनाने का काम क्यों नहीं हो रहा है। पूर्व विधायक राजकुमार ने भाजपा पर आरोप है कि इस योजना में शुरू से ही भेदभाव किया जा रहा है । कांग्रेस इस सब को नहीं सहेगी। हालांकि देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सभी निगम क्षेत्रों में समान रूप से कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सरकार ने अटल आयुष्मान योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सभी को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। इसी क्रम में देहरादून नगर निगम क्षेत्र में भी लोगों को यह सुविधा देने के लिए कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। 

 

चंपावत में मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस खाई में गिरी , दो की मौत , दो गंभीर रूप से घायल 

इस सब के बीच कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि सिर्फ उन निगम क्षेत्रों में कार्ड बन रहे हैं, जहां भाजपा के पार्षद हैं। कांग्रेस के पार्षद वाले इलाकों की अनदेखी की जा रही है। पूर्व विधायक राजकुमार ने तो इस योजना को लेकर भेदभाव किए जाने का आरोप राज्य की सरकार और नगर निगम पर लगाए हैं। 


 

उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन ने बनाया 150 करोड़ की वसूली का 'ब्लू प्रिंट' , करोड़ों के बिल सरकार...

हालांकि इस मुद्देपर देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि योजना का लाभ सभी को मिलेगा बिना किसी भेदभाव के गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं । 

 

Todays Beets: